Palwal Police: पलवल में रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को नौकरी देने पर होगी FIR, स्पेशल अभियान शुरू
Action On Rohingyas Bangladeshis: पलवल पुलिस ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का फेसला लिया है। इसे लेकर SP ने जानकारी दी है।
पलवल पुलिस रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ चलाएगी अभियान। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Action On Rohingyas Bangladeshis: पलवल पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिक विशेष तौर पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करके उन्हें सीमापार भेजने का फैसला किया है। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने सभी SHO और चौकी प्रभारियों को आदेश जारी किए हैं। पुलिस का कहना है कि अवैध नागरिकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को नौकरी देने वालों के खिलाफ भी FIR दर्ज की जाएगी।
पुलिस द्वारा इसे लेकर शहर के अलग-अलग एरिया में ईंट भट्टों, निर्माण स्थलों, फैक्ट्रियों, गोदामों, अस्थायी मजदूर बस्तियों और दूसरे श्रमिक जगहों पर विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। इन जगहों पर काम कर रहे श्रमिकों की नागरिकता की गहनता से जांच की जाएगी। किसी व्यक्ति के संदिग्ध पाए जाने या उसके पास भारत में रहने के वैध दस्तावेज न होने की सूरत में कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ऐसे में उसे सीमापार भेजा जाएगा।
ईंट भट्ठा मालिकों को किया जाएगा जागरूक
अभियान के लिए DSP मुख्यालय अनिल कुमार की देखरेख में एक स्पेशल सेल का गठन किया गया है। सभी अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान के तहत ईंट भट्ठा मालिकों, ठेकेदारों और रोजगार देने वाले दूसरे लोगों को भी जागरूक किया जाएगा, ताकि वे अवैध नागरिकों को नौकरी न दे सकें। अगर इसके बावजूद उन्हें कोई नौकरी देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला का कहना है कि यह अभियान देश की आंतरिक सुरक्षा, सामाजिक संतुलन और अपराध पर रोक के लिए उठाया गया है।
कबाड़ बीनने वालों पर भी रहेगी नजर
पुलिस के मुताबिक बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को निर्माण कार्यों में नौकरी दी जाती है। ऐसे में ठेकेदार अवैध रूप से रहे नागरिकों को कम मजदूरी देते हैं, जिसकी वजह से इन्हें नौकरी पर रख लिया जाता है। अवैध रूप से रह रहे लोग कबाड़ बीनने का भी काम करते हैं। ऐसे में पुलिस कबाड़ बीनने वालों पर नजर रखेगी। DCP अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस की ईंट भटठों पर कड़ी नजर है, यहां पर तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।