दिल्ली ब्लॉस्ट: आतंकी उमर को किराये का मकान देने वाली महिला के घर के रास्ते सील, 24 घंटे निगरानी
जांच एजेंसियाँ अब गिरफ्तार आतंकियों डॉ. उमर, डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन के संपर्क में आए लगभग 200 अन्य लोगों पर भी कड़ी निगरानी रख रही हैं। इनमें छात्र और तकनीकी स्टाफ शामिल हैं।
महिला के घर के बाहर की गई बेरीकेटिंग।
आतंकी उमर को 10 दिन मकान किराये पर देने वाली महिला के घर को सील कर रास्तों को बंद कर दिए गए हैं। आतंकी डॉक्टरों के संपर्क में आए 200 लोगों पर भी खुफिया एजेंसियों की नजर है।
दिल्ली ब्लॉस्ट के बाद हरियाणा का मेवात सुरक्षा एजेंसियों के रडॉर पर है। नूंह में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली ब्लॉस्ट मामले में बड़ी कार्रवाई की है। आतंकी उमर को किराये पर मकान देने वाली महिला अफसाना के घर को सील कर घर की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए है। घर की तरफ आने जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। अफसाना व्हाइट कॉर मॉड्यूल में गिरफ्तार आरोपी अल फलाह यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिशियन सोएब की साली बताई जा रही है।
चार दिन से नूंह में कड़ी निगरानी
सोएब की साली अफसाना ने डॉ. उमर को 10 दिन के लिए हिदायत कॉलोनी में मकान किराये पर दिया था। माना जा रहा है कि डॉ. उमर यहीं से कार में बारूद भरकर 10 नवंबर को दिल्ली के लिए निकला था। जिसके बाद डॉ. उमर में लालकिला मैट्रो स्टेशन के पास शाम को कार से बम ब्लॉस्ट किया था। सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ में आने से पहले ही अफसाना अपने घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ फरार हो गई थी। जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों को उसकी तलाश है। जिसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।
घर के बाहर की बैरिकेड्स
आतंकी सुसाइड बॉम्मर डॉ. उमर को किराये पर मकान देने वाली अफसाना के घर को सुरक्षा एजेंसियों ने सील कर दिया है। चार दिन से सुरक्षा एजेंसियों हिदायत कॉलोनी स्थित महिला की घर की निगरानी कर रही है। इलेक्ट्रिशियन सोएब व रिजवान को यहीं से गिरफ्तार किया गया था। रिजवान क्षेत्र में सक्रिय रहता था। बताया जाता है कि डॉ. उमर, डॉ. मुजम्मिल व डॉ. शाहीन के संपर्क में आए करीब 200 लोग भी अब सुरक्षा एजेंसियों के रडॉर पर हैं। जिनमें छात्रों से लेकर तकनीकी स्टाफ तक शामिल हैं। जिनसे नियमित रूप से पूछताछ की जा रही है।
नूंह में डॉ. उमर के घर की तलाशी जारी
नूंह की हिदायत कॉलोनी में आतंकी डॉ. उमर ने जिस मकान को 10 दिन के लिए किराये पर लिया था। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पूरी तरह से घर लिया है। घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है और अंदर से डिजिटल सबूत, दस्तावेज और संदिग्ध सामान बरामद करने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले नूंह से पूछताछ के लिए उठाए गए चार लोगों को पूछताछ के बाद रिहा करने से परिवार ने राहत की सांस ली है। एजेंसियों ने साफ किया है कि जिनका भी सीधा संबंध नहीं मिलेगा, उन्हें बेवजह नहीं रोका जाएगा। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव मानी जा रही हैं, क्योंकि जांच दिल्ली ब्लास्ट की साजिश को पूरी तरह उजागर करने पर केंद्रित है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।