Nuh Police: नूंह में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी आबिद समेत 2 गिरफ्तार
Nuh Police Encounter: नूंह में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कुख्यात बदमाश आबिद और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
नूंह में पुलिस ने मुठभेड़ कुख्यात बदमाश आबिद गिरफ्तार।
Nuh Police Encounter: नूंह में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात बदमाश आबिद समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाश पर करीब एक दर्जन लूट, हत्या का प्रयास, गो-तस्करी, अवैध हथियार, हत्या समेत दूसरे मामलों का आरोप है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी वजह से गोली ASI सूरज की बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक, CIA इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि CIA टीम इंदाना रोड पर गश्त कर ही थी, उसी दौरान टीम को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी आबिद अपने साथी जाहिद के साथ गो-तस्करी के इरादे से इलाके में आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इंदाना रोड पर नाकाबंदी कर दी।
आबिद के पैर में लगी गोली
पुलिस ने जब दोनों आरोपियों को आते हुए देखा, लेकिन आरोपी टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने अपराधियों का जब पीछा किया तो बाइक फिसलकर गिर गई और टीम ने दोनों को घेर लिया। आबिद ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें ASI को गोली लग गई।
इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चला दी, जिसकी वजह से आबिद के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने घायल आबिद को CHC पुन्हाना पहुंचाया था, जहां से उसे शहीद हसन मेवाती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पुलिस करेगी पूछताछ
पुलिस ने मौके से आबिद और जाहिद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक अवैध देसी पिस्तौल और बाइक बरामद की है। पुलिस का कहना है कि आबिद नूंह का कुख्यात बदमाश है, जिस पर 12 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ करके इनके दूसरे गिरोह का पर्दाफाश करेगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।