बारिश का कहर: नूंह में मकान ढहने से परिवार मलबे में दबा, दो बच्चों की मौत, तीन गंभीर घायल

बारिश से मकान की पिछली दीवार कमजोर हो गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। परिवार जब सो रहा था, तभी अचानक दीवार गिरी और मकान ढह गया, 5 साल के बच्चे को उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।

Updated On 2025-08-11 12:57:00 IST

नूंह के गांव रीठठ में गिरा मकान। 

हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां खंड के रीठठ गांव में देर रात एक मकान ढहने से परिवार मलबे में दब गया। हादसे में दो मासूम बच्चों की जान चली गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे हुआ जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। मकान के मालिक हाजी इकबाल के बेटे सलीम ने 2010 में यह घर खेतों में बनवाया था।

पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार रिमझिम बारिश के कारण मकान की पिछली दीवार कमजोर हो गई थी। मकान के पीछे एक खाली खेत में पानी भर गया था, जिसकी वजह से दीवार पर लगातार दबाव पड़ रहा था। इसी दबाव के चलते दीवार अचानक भरभराकर गिर गई, और देखते ही देखते दो कमरों की छतें भी ढह गईं।

ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया

घर के ढहते ही उसमें सो रहा सलीम का पूरा परिवार मलबे में दब गया। इस हादसे की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बिना देर किए बचाव कार्य शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाला। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी, 12 साल के उम्मर और 7 साल की नायरा की मौके पर ही मौत हो गई। सलीम, उसकी पत्नी और उनका 5 साल का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

गंभीर हालत में दिल्ली रेफर

घायलों में से 5 साल के बच्चे की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया है। वहां उसकी जान बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। वहीं, सलीम और उनकी पत्नी का इलाज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे ने एक बार फिर से पुराने और कमजोर ढांचों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

Tags:    

Similar News