नूंह में बजरंग दल के कार्यकर्ता से मारपीट: सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस कर रही जांच 

नूंह में आरएसएस के सदस्यों ने बजरंग दल के सदस्य मोहित प्रजापति की दुकान में घुसकर पिटाई कर दी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Updated On 2024-08-08 19:36:00 IST
दुकान में मोहित के साथ मारपीट की सीसीटीवी फुटेज। 

Nuh: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रमुख हरियाणा श्याम सुंदर व उनके सगे भाई मनीष सिंघल एवं कृष्ण सहित कई हिंदू संगठनों से जुड़े हुए उनके समर्थकों ने बजरंग दल के प्रखंड संयोजक मोहित प्रजापति की पिटाई कर दी। साथ ही धमकाने, जान से मारने की धमकी दी गई। मोहित प्रजापति की दुकान पर दबंग द्वारा की गई इस पिटाई का सारा नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया। इसके अलावा सीसीटीवी में लाठियों से लैस भीड़ भी दिखाई दे रही है। मोहित प्रजापति की इतनी पिटाई की गई कि उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा भर्ती कराया गया। घायल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

तुलाराम गीता विद्या मंदिर स्कूल की सीएम विंडो पर की थी शिकायत

पीड़ित मोहित प्रजापति का कहना है कि उनके भाई ने तुलाराम गीता विद्या मंदिर स्कूल पिनगवां में चल रही अनियमिताओं को लेकर सीएम विंडो में शिकायत की थी। जिससे आरएसएस एवं अन्य संगठनों से जुड़े हुए लोग इतने भड़क गए कि मोहित कुमार प्रजापति को फोन पर बुरी तरह धमका कर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही बीती शाम करीब 8 बजे जब वह अपने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर काम कर रहे थे, उसी समय मनीष सिंघल, रवि सोनी, कृष्ण, मुबीन खान, महावीर, अजय, आकाश, दिलीप, शरीफ, पवन सहित उनके काफी समर्थक आ गए और मोहित प्रजापति के साथ दुकान के अंदर ही मारपीट करने लगे। उसके बाद मोहित प्रजापति को दुकान से बाहर खींचकर भी बुरी तरह पीटा गया, जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गई।

प्रजापति समाज ने हमले को बताया निंदनीय

मारपीट के दौरान मोहित प्रजापति को बचाने की कोशिश करने आए लोगों को आरोपियों ने मारने - पीटने की धमकी दी। कुल मिलाकर मोहित प्रजापति की पिटाई से न केवल प्रजापत समाज में रोष है, बल्कि बजरंग दल के कार्यकर्ता भी नाराज बताए जा रहे हैं और जल्दी ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। पीड़ित मोहित प्रजापति ने इस पूरे मामले की शिकायत पिनगवां थाना प्रभारी से कर दी है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कब तक संज्ञान लेती है, लेकिन सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों ने साफ कर दिया कि सत्ता के नशे में मदहोश दबंगों ने बजरंग दल के ही एक कार्यकर्ता की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसकी वजह से वह अस्पताल में मौत व जिंदगी की जंग लड़ रहा है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

Similar News