New Buses: नूंह डिपो को मिलेंगी 22 नई बसें, गांव तक सफर बनेगा आसान

Nuh New Buses: नूंह डिपो को 22 नई बसें दी जाएंगी,ताकि लोगों को बेहतर बस सर्विस मिल सके। इसके साथ-साथ अवैध बसों के संचालन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Updated On 2025-09-23 13:10:00 IST

हरियाणा रोडवेज।  

Nuh New Buses: नूंह के लोगों के लिए एक राहतभरी खबर आई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज की तरफ से बहुत जल्द नूंह डिपो में बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। मौजूदा समय में 22 नई बसों को मंजूरी मिल चुकी है। रोडवेज प्रबंधन ने गांववालों की सुविधा को देखते हुए कई रूटों पर बस सेवा बेहतर करने की योजना बनाई है। नूंह डिपो से जल्द ही 22 नई बसें मिलेंगी।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा रोडवेज का नूंह डिपो पूरे प्रदेश में 19वें नंबर पर आता था, लेकिन मौजूदा समय में नूंह डिपो छठे स्थान पर आ गया है। पहले डिपो में 2 से 3 लाख रुपये की कमाई होती थी, लेकिन अब डिपो में 5 से 8 लाख रुपये की कमाई होती है। पहले नूंह डिपो से पूरे प्रदेश में करीब 20 हजार किलोमीटर तक बसों का संचालन होता था, लेकिन अब इस डिपो से 25 हजार किलोमीटर तक बसों का संचालन हो रहा है। इसके अलावा डिपो के अधिकारी गांववालों को अच्छी बस सर्विस देने के लिए नए रूटों पर बसों के संचालन की तैयारी कर रहे हैं।

इन रूटों पर बढ़ेंगी बसों की संख्या
अधिकारियों का कहना है कि पुन्हाना से नूंह वाया सिकरावा, नूंह से हथीन वाया उटावड़, व उज्जीना से गुरुग्राम समेत दूसरे रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। अधिकारियों ने दावा किया है कि पलवल और गुरुग्राम रूट पर बसों के संचालन को लेकर पूरा ध्यान दिया जा रहा है, ताकि गांववालों किसी तरह की समस्या न हो। इसके अलावा पुन्हाना और बड़कली के 20 किलोमीटर के रूट पर 8 टाइम बसों को चलाने के आदेश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि उनके डिपो में 81 बसें अलग-अलग रूटों पर चल रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में बालिका वाहिनी और ग्रामीण रूटों पर बसों के संचालन पर खास ध्यान दिया जाएगा।

नूंह डिपो महाप्रबंधक ने क्या कहा?
रोडवेज नूंह डिपो महाप्रबंधक कुलदीप जागड़ा के मुताबिक, नूंह क्षेत्र में अवैध बसों और दूसरी तरह की गाड़ियों पर शिकंजा कसा जाएगा। इसे लेकर RTA विभाग का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध वाहनों के संचालकों को चेतावनी दी गई है कि अपनी-अपनी गाड़ियों का रूट पर संचालन बंद कर दें, वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News