नूंह में नाबालिग से कुकर्म: 20 साल कैद व जुर्माना, दुकान में घुसी कार, एक नशा तस्कर काबू, दूसरा फरार
यूपी पुलिस ने मेरठ से फिल्मी अंदाज में पीछा कर कार सवार एक नशा तस्कर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। कोर्ट ने 11 वर्षीय किशोर से कुकर्म करने वाले को 20 साल कैद की सजा सुनाई है।
नूंह में तस्करों से पकड़ी गई नशे की खेप।
हरियाणा के नूंह में बड़काली चौक से यूपी पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दो कार का पीछा कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा भीड़ का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने दोनों कारों से 2.36 क्विंटल (236 किलो) गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़ा गया आरोपी सिन्नी गांधी ऋषिकेश के शांति नगर का रहने वाला है। पुलिस अब फरार हुए दूसरे नशा तस्कर की तलाश कर री है।
दुकान में घुसी कार
जानकारी के अनुसार सूचना के बाद एंटी नारकोटिक्स यूनिट मेरठ ने दो कारों में सवार नशा तस्करों का पीछा किया। टीम कारों का पीछा करते हुए मेवात के बड़काली चौक के पास पहुंची तो एक कार सड़क किनारे बनी टायर पेंचर की दुकान में घुसी मिली तथा दूसरी कार किनारे खड़ी थी। क्षतिग्रस्त कार का टॉयर बदल रहे दो युवकों में से एक भीड़ का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान ऋषिकेश के शांति नगर निवासी सिन्नी गांधी के रूप में बताई।
अफरा-तफरी का दिखा माहौल
टॉयर पेंच की दुकान में कार घुसने से वहां काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। अचानक पुलिस टीम को देखकर जैसे ही आरोपियों ने भागने का प्रयास किया भीड़ में अफरा तफरी मच गई। तस्करों व पुलिस टीम के एक्शन से एक बार तो लोगों को किसी फिल्म की शूटिंग जैसा दृश्य दिखाई दिया, परंतु जब पुलिस तलाशी के दौरान कारों से करीब ढाई क्विंटल गांजा बरामद हुआ तो मौके पर मौजूद लोग भी दंग रह गए। हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ यूपी पुलिस की कार्रवाई के बाद नगीना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
हरियाणा में नूंह की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 11 साल के किशोर के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी यूनुस को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष कैद और कुल 53 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत 20 वर्ष का कठोर कारावास और 53 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना न भरने पर दोषी को अतिरिक्त 6 माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
50 रुपये का लालच देकर सरसो के खेत में की वारदात
जानकारी के अुनसार 13 फरवरी 2023 को यूनुस 50 रुपये का लालच देकर 11 साल के किशोर को सरसों के खेत में ले गया। जहां उसके साथ अश्लील हरकत की तथा फिर धमकी देकर कुकर्म किया। घर पहुंचने के बाद बच्चें ने आपबीती परिवार को बताई। परिजनों ने तावड़ू थाना पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया तथा मामला तभी से अदालत में विचाराधीन था। मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद स्पेशल कोर्ट ने 14 नवंबर को आरोपी यूनुस को दोषी माना तथा 17 नवंबर को सजा सुनाई।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।