सोनीपत में बेटा बना मां का हत्यारा: मामूली कहासुनी के बीच तेजधार हथियार से किया वार, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

Son Kill Mother: हरियाणा के सोनीपत में मंगलवार को बेटे ने अपनी मां की जान ले ली और घटना को अंजाम देते ही फरार हो गया। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है।  

Updated On 2024-05-21 17:32:00 IST
प्रतीकात्मक फोटो।

Son Kill Mother: सोनीपत के गढ़ी सिसाना में एक युवक अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देते ही आरोपी बेटा फरार हो गया। कहा जा रहा है कि बेटा जब घर आया तो मां के साथ उसकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद मोहित ने अपनी मां की गर्दन पर कस्सी से वार कर दिया, जिसमें उसकी मां राजबाला की मौके पर ही मौत हो गई।  

राजबाला बेटे से रहती थी अलग

बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय राजबाला के पति की मौत पहले ही हो चुकी है। चार बेटियों की शादी होने के बाद बेटे मोहित की भी शादी की हुई थी। मोहित सोनीपत में रहता था, लेकिन उसकी मां गढ़ी सिसाना में अकेले रहती थी। आज मंगलवार दोपहर को मोहित गढ़ी सिसाना पहुंचा और घर पहुंचकर मां के साथ उसकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद गुस्से में मोहित ने मां की जान ही ले ली।

पुलिस को दी गई सूचना

जब इस घटना के बारे में गांव वालो को चला तो वह वहां पर इकट्ठा हो गए और को जानकारी दी गई। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की करवाई करेगी।

Also Read: गुरुग्राम जेल में बंद कैदी की मौत, भाभी की चाकू गोदकर की थी हत्या 

फतेहाबाद में युवक की हत्या

फतेहाबाद के खाई गांव में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उस पर ईंट से हमला किया। साथ ही, बीयर की बोतल तोड़ कर उसके पेट में घोंप दी। बयाया जा रहा है कि इससे उसकी आंतड़ियां बाहर आ गई। इसके बाद युवक के शव को 20 फुट तक घसीटा गया। युवक का शव खून से लथपथ खेतों में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलते ही रतिया पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।

Similar News