हरियाणा स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला: अधिकारियों की नहीं चलेगी अब दादागिरी, आदेश नहीं माना तो जाएगी नौकरी

Haryana Health Department: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लेटर जारी किया गया है। जिसमें अधिकारियों द्वारा राजनीतिक धौंस दिखाने के खिलाफ सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Updated On 2024-11-05 12:52:00 IST
हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी।

Haryana Health Department: हरियाणा में हेल्थ डिपार्टमेंट ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से आदेश जारी करते हुए यह कहा गया है कि अगर प्रदेश में कोई वरिष्ठ अधिकारी अपनी धौंस या राजनीतिक प्रभाव दिखाता है, तो उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। बता दें कि हेल्थ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ने आदेश को लेकर प्रदेश के सभी जिलों के चीफ मेडिकल ऑफिसर को लेटर भी लिख दिया गया है।

हित साधने के लिए अधिकारियों पर दबाव

डायरेक्टर की तरफ से लिखे गए लेटर में कहा गया है कि अक्सर यह देखा जाता है कि अधिकारी या कर्मचारी अपनी सेवा से संबंधित मामले में अपने हितों को बढ़ावा देने के की आड़ में सीनियर ऑफिसर पर राजनीतिक प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं, जिसे हरियाणा सिविल सेवा नियम 2016 के खिलाफ है। अगर कोई अधिकारी इस तरह के मामलों में लिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पत्र के जरिये सभी अधिकारियों को नियमों का पालन करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि वर्तमान में हरियाणा की हेल्थ मिनिस्टर केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव हैं। डॉ. कमल गुप्ता और अनिल विज इससे पहले यह मंत्रालय संभाल चुके हैं।

Also Read: नारनौल रोडवेज विभाग में संकट, 7 अधिकारियों का जिम्मा संभाल रहा अकेला जीएम, रिक्त पदों पर नहीं हो रही भर्ती  

डायरेक्टर ने क्यों लिखा पत्र ?

सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के हेल्थ डिपार्टमेंट में अच्छी पोस्ट पाने के लिए सिफारिश की जाती है। अधिकतर डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर (DHO), पीएनडीटी एक्ट की गठित टीमें, सैंपलिंग पदो के लिए लोगों की डिमांड ज्यादा देखने को मिलती है।

अच्छी पोस्ट के लिए अक्सर सीएमओ या उच्च अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव डालकर अपनी पसंद के पद पर नियुक्ति करवा लेते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए हेल्थ डायरेक्टर की तरफ पत्र लिखा गया है।

Similar News