हरियाणा नेता प्रतिपक्ष को लेकर दिल्ली में मंथन: राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता हुए शामिल, कुमारी सैलजा बोलीं- हाई कमान करेगा फैसला
Haryana Congress Meeting: हरियाणा कांग्रेस को लेकर आज दिल्ली में बैठक शुरु हो गई है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए हैं।
Haryana Congress Meeting: महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी आज 5 मार्च बुधवार को बैठक हुई है।बैठक में कांग्रेस के नेता विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की चर्चा करेंगे। कांग्रेस जिन राज्यों में हारी है, वहां पर नए सिरे से संगठनात्मक बदलावों पर गौर किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में हरियाणा नेता प्रतिपक्ष और अध्यक्ष को लेकर भी फैसला हुआ है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत कई नेता शामिल हुए हैं।
कांग्रेस पार्टी जाती समीकरण को देगी बढ़ावा
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी संगठनात्मक स्तर पर कुछ बदलाव कर सकती है, जिसमें सभी जातियों और समुदायों के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी केवल हरियाणा में हुड्डा परिवार को केंद्र में नहीं रखना चाहती, बल्कि गैर जाट जाति-समूहों के बड़े नेताओं पर भी पार्टी चर्चा करेगी। राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी का लक्ष्य जाति आधारित प्रतिनिधित्व पर ध्यान केंद्रित करना है। जिस तबके की जितनी हिस्सेदारी, उसका उतना प्रतिनिधित्व। हरियाणा में कांग्रेस को कुछ ऐसे नए नेताओं की जरूरत है जो राहुल गांधी के नेतृत्व के हिसाब से काम कर सके।
नए चेहरों को हरियाणा कांग्रेस में शामिल करने पर जोर- प्रभारी बीके हरिप्रसाद
हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद का कहना है कि कांग्रेस पार्टी SC/ST और OBC को 50 फीसदी आरक्षण देती है। कांग्रेस पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण देती है। कांग्रेस को अपनी जगह लेनी होगी।' उन्होंने बताया कि कांग्रेस व्यापक आधार वाला संगठन बनाएगी। इसके अलावा बैठक में पार्टी से किसी नेता को बाहर निकालने पर चर्चा नहीं होगी, बल्कि नए चेहरों को कैसे हरियाणा कांग्रेस में कैसे शामिल किया जाए, उस पर जोर दिया जाएगा।
हरियाणा के संगठन को मजबूत करने को लेकर भी चर्चा की जाएगी। बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने खुद को नए सिरे से स्थापित करने का फैसला लिया है। पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर भी संदेह बना हुआ है कि वह विपक्ष के नेता रहेंगे या नहीं। इसे लेकर भी फैसला बैठक के बाद लिया जाएगा।
बैठक पर कुमारी सैलजा ने क्या कहा ?
मीडिया से बात करते हुए हरियाणा कांग्रेस की बैठक को लेकर कांग्रेस विधायक दल के मुद्दे पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, 'बैठक में 4 मुद्दों से अवगत कराया जो CWC में फैसला लिया गया। कैसे पार्टी मजबूत हो, हम कांग्रेस के कार्यक्रम को कैसे सफल बनाए इस पर बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि संगठन में जो कमी है उसे बातचीत करके ठीक किया जाए। CLP के बारे में वन लाइन रेजोल्यूशन है फैसला तो हाई कमान द्वारा किया जाएगा कि क्या करना है क्या नहीं, उचित समय पर फैसला होगा।' अंबाला के सांसद वरुण चौधरी का भी कहना है कि संगठन को लेकर अभी चर्चा जारी है। किसके नाम पर मुहर लगती है, इसका फाइनल डिसीजन हाईकमान ही लेगी।
#WATCH दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस की बैठक और कांग्रेस विधायक दल के मुद्दे पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, "बैठक में 4 मुद्दों से अवगत कराया जो CWC में फैसला लिया गया...कैसे पार्टी मजबूत हो, हम कांग्रेस के कार्यक्रम को कैसे सफल बनाए इस पर बातचीत हो रही है...संगठन में जो कमी है… pic.twitter.com/z2qskitHcb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2025
हुड्डा के अलावा इन नामों की चर्चा
आज की बैठक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा विपक्ष के नेता के लिए डॉक्टर रघुबीर कादियान और अशोक अरोड़ा का नाम भी चर्चा में बना हुआ है। इसके अलावा हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान को लेकर भी फैसला हो सकता है। संभावना है कि कांग्रेस विपक्ष के नेता का दांव जातीय समीकरणों के हिसाब से तय कर करेगी। राज्य प्रमुख के लिए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद चौधरी वरुण मुलाना, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अशोक अरोड़ा, राव दान सिंह और गीता भुक्कल जैसे नामों की चर्चा है।
बैठक में कौन से नेता हुए शामिल ?
बैठक में पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुडडा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान, सांसद कुमारी सैलजा , राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला बैठक में मौजूद हैं। वहीँ कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुडडा, सतपाल ब्रह्मचारी, वरुण मुलाना बैठक का हिस्सा बनने के लिए पहुँच चुके हैं। सह प्रभारी जितेंद्र बघेल, प्रफुल विनोद राव बैठक में भी मौजूद हैं। चौधरी बिरेंदर सिंह, अशोक अरोड़ा, गीता भुक्कल, रघुवीर कादयान, आफताब अहमद सहित प्रदेश कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं।