Phogat Khap: चरखी दादरी में फोगाट खाप ने भगवंत मान पर जताया रोष, प्रधान सुरेश बोले- एक CM से ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं थी

Phogat Khap On Punjab CM: चरखी दादरी में फोगाट खाप के पदाधिकारियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के व्यवहार को लेकर रोष जताया है। फोगाट खाप का कहना है कि सीएम भगवंत मान और पंजाब पुलिस ने किसान नेताओं के साथ जो व्यवहार किया वह ठीक नहीं है। फोगाट खाप ने रोष जताते हुए पंजाब पुलिस और सीएम भगवंत मान को व्यवहार सुधारने की नसीहत दी है। इसके अलावा फोगाट खाप ने कहा है कि उनके साथ अगर फिर से इस तरह का व्यवहार किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
सीएम भगवंत मान ने किसानों की बात नहीं सुनी- सुरेश फोगाट
चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 'सोमवार को किसान संगठनों की चंडीगढ़ में बैठक हुई थी। बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे। बैठक के दौरान पंजाब सीएम का रवैया किसान नेताओं के प्रति अशोभनीय रहा। सीएम किसानों की बात सुने बगैर ही बैठक बीच में छोड़कर चले गए और उन्होंने यह भी कहा कि आपके धरना प्रदर्शन से कुछ नहीं होता है, आप करते रहो धरना- प्रदर्शन'
ऐसे व्यवहार के लिए एक सीएम से उम्मीद नहीं थी- सुरेश फोगाट
फोगाट खाप प्रधान ने यह भी कहा कि भगवंत मान जिस पद पर हैं, उसे देखते हुए उनका किसान नेताओं के लिए व्यवहार ठीक नहीं था। भगवंत मान की यह जिम्मेदारी है कि वह किसान नेताओं की बात सुनकर उनकी जायज मांगों को माने। इसके अलावा जो मांगें उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती उन्हें केंद्र सरकार के पास भेजना चाहिए था। लेकिन उन्होंने किसान नेताओं के प्रति जो व्यवहार किया एक सीएम से उम्मीद नहीं की जा सकती है।
डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने की अपील
खाप पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर फिर से इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो खाप पंचायतें आंदोलन शुरू करेंगी। इसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को जल्द मांगे मानकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाना चाहिए। इसके साथ ही डल्लेवाल से फोगाट खाप ने अनशन खत्म करके नए सिरे से किसानों की लंबित मांगों को पूरा करने के लिए कहा है।
Also Read: जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के 100 दिन पूरे, 5 मार्च को किसान करेंगे भूख हड़ताल
