Singer Gurnam Bhullar: हरियाणा पहुंचे गुरनाम भुल्‍लर, सिंगर के गानों पर थिरके छात्र, चेयरपर्सन ने दी नशे से दूर रहने की सलाह

Singer Gurnam Bhullar: मशहूर पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्‍लर ने गीता यूनिवर्सिटी नौल्था मे वार्षिक सास्कृतिक उत्सव संगरिला में सिंगर ने अपनी आवाज से सबको आकर्षित क्या।

Updated On 2024-03-17 14:31:00 IST
हरियाणा पहुंचे गुरनाम भुल्‍लर।

Singer Gurnam Bhullar: मशहूर पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्‍लर हरियाणा के दौरे पर हैं। इस गायक ने कई पंजाबी गानों से लोगों को अपना दीवाना बनाया है। पानीपत के गीता यूनिवर्सिटी नौल्था मे वार्षिक सास्कृतिक उत्सव संगरिला में सिंगर ने अपनी आवाज से सबको आकर्षित किया। यहां पर मौजूद अनेक महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने पंजाबी तरानों से सजी इस मस्त शाम को काफी एन्जाॅय किया। वहीं, इस सांस्कृतिक उत्सव के दौरान चेयरपर्सन गीता बंसल ने छात्रों को नशा समेत दूसरी बुराईयों से दूर रहने की सीख दी।

पंजाबी गानों पर थिरके छात्र

इस कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के चेयरपर्सन गीता बंसल, चांसलर एसपी बंसल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद यह मंच स्टार कलाकार पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर के नाम रहा। गुरनाम भुल्‍लर का गाना ईक नंबर, तेरे आली गल्ल किथे, रोका, डायमंड, जट्ट जमींदार, व्याह के ले जा सहित अन्य पंजाबी गानों पर वहां आए दर्शकों ने इन गानों को एन्जाय करते हुए गानों पर डांस किया।

चेयरपर्सन ने गुरनाम भुल्लर को सम्मानित

तेरी आली गली किते और डायमंड की जांझर गाने पर एक साथ हजारों कदम थिरकते हुए नजर आए। 'गुडियां नाल पटोले', 'मैं ब्याह नी करोणा तेरे नाल', 'सोरेयां द पिंड' समेत अनेक गाने वहां आए विद्यार्थियों की मांग पर सुनाए गए। यूनिवर्सिटी के चांसलर और चेयरपर्सन ने गुरनाम भुल्लर को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Also Read: रमजान के पाक महीने में अली गोनी पहुंचे मक्का-मदीना, शेयर की शानदार फोटो 

चेयरपर्सन ने दी नशे से दूर रहने की हिदायत

इस कार्यक्रम के दौरान चेयरपर्सन गीता बंसल ने छात्रों को कहा कि पढाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभाएं बाहर  निकल कर आती है। जिससे उनके अंदर का डर भी निकल जाता है। इसलिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन भी शिक्षण संस्थानों में होते रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को नशा समेत दूसरी बुराईयों से दूर रहने की सीख दी। इस मौके पर चेयरपर्सन नेहा बंसल, मानवी बंसल, प्रोफेसर चासंलर अंकुश बंसल, चांद भाटिया, नीरज शर्मा, रविंद्र डोचक व अजय बोहत शामिल हुए।

Similar News