हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024: वोटिंग से पहले नरेश टिकैत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, 14 साल पूराना है मामला

हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। कोर्ट ने हर हाल में 24 मई को पेश होने का आदेश दिया।

Updated On 2024-05-23 17:44:00 IST
नरेश टिकैत

Naresh Tikait: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें बड़ा झटका लगा है। 14 साल पुराने एक मामले में नरेश टिकैत के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। अब MP-MLA कोर्ट ने नरेश टिकैत को 24 मई को हर हाल में पेश होने का आदेश दिया है।

नरेश टिकैत के खिलाफ वारंट जारी

दरअसल, नरेश टिकैत ने 2010 में सहारनपुर के सरसावा में अंबाला हाईवे जाम और बिना अनुमति के सम्मेलन किया था। इस मामले में इस मामले में नरेश टिकैत, कांग्रेस नेता इमरान मसूद समेत 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इन पर बिना अनुमति सम्मेलन करने और हाईवे जाम करने का आरोप लगाया था।

14 साल पुराना मामला

नरेश टिकैत समेत 24 लोगों के खिलाफ 14 साल पहले मुकदमा दर्ज हुआ। इस मुकदमे में इमरान मसूद, वीरेंद्र, राज सिंह, राजकुमार, सुशील चौधरी, मुकेश चौधरी, ओमी पंवार, वीरेंद्र शास्त्री, सलमान मसूद, नरेश टिकैत, अब्दुल वाहिद, प्रदीप, राजपाल, वीरेंद्र सिंह, प्रवेश गुर्जर, प्रीतम सिंह, जसंवत, मेलाराम पंवार, पप्पू, वीरेंद्र, चरण सिंह, अशोक, बलजीत सिंह और अशोक चौधरी को नामजद किया गया था।

बता दें कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को वोटिंग होनी है। ऐसे में कोर्ट नरेश टिकैत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने से सियासी माहौल और गरमा सकता है। हरियाणा में किसान आंदोन समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर जाट मतदाता सरकार से पहले ही नाराज चल रहे हैं।

Similar News