मौसम अपडेट: हरियाणा के 16 जिलों में घना कोहरा, रेल और बस सेवाएं ठप, गुरुग्राम में 'वर्क फ्रॉम होम' की सलाह
सड़कों पर दृश्यता कम होने से फतेहाबाद और हिसार में कारें नहर और झाड़ियों में जा गिरीं, हालांकि एयरबैग्स के कारण जान-माल का नुकसान टल गया। प्रदूषण और स्मॉग के बढ़ते स्तर को देखते हुए गुरुग्राम में 'वर्क फ्रॉम होम' देने की सलाह दी है।
धुंध में सिरसा में दूध के कैन लेकर जा रही बाइक स्कूल वैन से टकरा गई व सोनीपत में रोहतक रोड पर सुबह छाया कोहरा।
हरियाणा में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार की सुबह प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में विजिबिलिटी (दृश्यता) शून्य दर्ज की गई, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश के 16 जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।
इन जिलों के लिए कड़ी चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत और गुरुग्राम सहित कुल 16 जिलों में 'घना से बहुत घना' कोहरा छाए रहने की आशंका है। इसके अतिरिक्त, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद जैसे 6 जिलों में 'येलो अलर्ट' प्रभावी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 20 दिसंबर तक धुंध का यह प्रकोप जारी रहेगा, जिसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आ सकता है।
यातायात पर ब्रेक, ट्रेनें घंटों लेट, रोडवेज बसें रद्द
कोहरे का सबसे घातक प्रहार परिवहन सेवाओं पर पड़ा है। रेलवे विभाग के अनुसार, उत्तर भारत की ओर आने वाली करीब 16 प्रमुख ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
• ट्रेनें : मालवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे, जबकि कालका शताब्दी और पूजा सुपरफास्ट 2 से 3 घंटे की देरी से चल रही हैं।
• रोडवेज : हिसार डिपो ने सुरक्षा कारणों से चंडीगढ़ रूट की रात्रि सेवाएं और अलसुबह चलने वाली बसों को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
सड़क हादसों का सिलसिला जारी
दृश्यता कम होने के कारण प्रदेश में कई जगह सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आई हैं। फतेहाबाद के रतिया-भूना मार्ग पर एक क्रेटा कार अनियंत्रित होकर माइनर (नहर) में जा गिरी। गनीमत रही कि चालक सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा। वहीं हिसार के मय्यड़ मोड़ के पास एक कार चालक को रास्ता न दिखने के कारण गाड़ी झाड़ियों में जा घुसी। एयरबैग्स समय पर खुलने से एक बड़ा हादसा टल गया। सिरसा में एक बाइक सवार युवक कोहरे में खड़ी स्कूल वैन को नहीं देख पाया और पीछे से टकरा गया, जिससे काफी नुकसान हुआ।
गुरुग्राम में स्मॉग का स्तर भी चिंताजनक
साइबर सिटी गुरुग्राम में कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण (स्मॉग) का स्तर भी चिंताजनक बना हुआ है। शहर की आलीशान सोसायटियों से लेकर निर्माण स्थलों तक धुंध की गहरी परत जमी है। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे धुंध के दौरान तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं और पार्किंग लाइट का उपयोग करें। प्रशासन ने कंपनियों को सुझाव दिया है कि वे अपने कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' (घर से काम) की सुविधा दें ताकि सड़कों पर भीड़ कम हो और हादसों से बचा जा सके।
तापमान में गिरावट और ठिठुरन जारी
मौसम के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश के औसत तापमान में 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक की भारी गिरावट देखी गई है। जींद और पानीपत में ठिठुरन सबसे ज्यादा बढ़ गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों में रात के पारे में 3 डिग्री तक की और कमी आ सकती है, जिससे शीतलहर जैसी स्थिति पैदा होगी। बढ़ते कोहरे और स्मॉग को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को सुबह की सैर से बचने की सलाह दी है। यदि आप भी यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो रेलवे और रोडवेज की समय-सारणी जांचने के बाद ही घर से निकलें।