पंचकूला में लगी भीषण आग: हॉर्टिकल्चर वेस्ट में आग के धूंए से लोग परेशान, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Fire in Panchkula: पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार सुबह अचानक ही आग लग गई। इसके बाद फायर बिग्रेड की लगभग 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।  

Updated On 2024-04-14 14:39:00 IST
प्रतीकात्मक फोटो।

Fire in Panchkula: हरियाणा के पंचकूला के फेज 1 इंडस्ट्रियल एरिया के हॉर्टिकल्चर वेस्ट में आज रविवार सुबह लगभग 6.30 बजे भयानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के पास खाली प्लॉट में  नगर निगम के हॉर्टिकल्चर वेस्ट को जमा  किया गया था, जिसमें अचानक ही आग लग गई। घटनास्थल पर दमकल की लगभग 10 गाड़ियां पहुंच चुकी है। फिलहाल, दमकलकर्मी इस आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। 

चलती कार में लगी आग 

वहीं हरियाणा के अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कहा जा रहा है कार का रेडिएटर फटने से यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि कार सवार दोनों व्यक्ति इस आग के फैलने से पहले ही बाहर निकल आए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस आग के कारण कार पूरी तरह जल कर राख हो गई।

Similar News