Rohtak Truck Accident: रोहतक में ट्रक की चपेट में आने से पिता-बेटी की मौत, आरोपी ड्राइवर फरार
Rohtak Truck Accident: रोहतक में ट्रक की टक्कर से पिता-बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रोहतक सड़क हादसे में पिता-बेटी की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Rohtak Truck Accident: रोहतक में आज शनिवार 6 दिसंबर को बाइक और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से पिता-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रक का पहिया दोनों के ऊपर से गुजर गया और दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों के पहचान सोनीपत के रहने वाले 52 साल के जगदीप और 14 वर्षीय दीक्षा के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि जगदीप अपनी बेटी दीक्षा के साथ बाइक पर सवार होकर डायलिसिस के लिए अस्पताल जा रहे थे। जब बाइक रोहतक के गांव किलोई-पोलंगी रोड पर पहुंची, तो उसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों जमीन पर गिर गए और ट्रक का पहिया दोनों के ऊपर से गुजर गया, जिसकी वजह से दोनों शव क्षत-विक्षत हो गए।
पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त घटनास्थल पर कोई नहीं था,इसलिए मौका देखकर आरोपी ट्रक चालक भाग गया। हादसे के कुछ देर बाद जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतकों के पास मौजूद डॉक्यूमेंट्स से उनकी पहचान की, जिसके बाद परिजन को हादसे के बारे में सूचित किया गया। पुलिस ने मृतकों के परिजन दर्ज किए हैं।
आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस पूछताछ में जगदीप के भतीजे अमित ने कहा कि जगदीप पिछले 2 साल से किडनी के पेशेंट थे। डायलिसिस के लिए आज सुबह अपनी बेटी के साथ रोहतक के पॉजिट्रॉन अस्पताल जा रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हो गया। अमित ने बताया कि जगदीप 6 बेटियों के पिता थे। SHO सुरेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।