चरित्र संदेह में पत्नी को मार डाला: हिसार में पति ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, खुद दी पुलिस को सूचना

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सबसे पहले अपने ससुराल वालों और माता-पिता को फोन पर सूचना दी। इतना ही नहीं, उसने खुद ही डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को मौके पर बुलाया और फिर फरार हो गया।

Updated On 2025-12-06 15:32:00 IST

गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर ढाणी में वारदात को अंजाम दिया। (इनसेट में मोनिका की फाइल फोटो)

हरियाणा के हिसार जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या का कारण चरित्र पर संदेह बताया जा रहा है। आरोपी ने अपनी पत्नी का गला तब तक दबाए रखा, जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं। वारदात के बाद आरोपी ने न सिर्फ ससुराल वालों और अपने परिजनों को सूचना दी, बल्कि डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को भी खुद ही मौके पर बुलाया और फिर फरार हो गया।

घरेलू विवाद और संदेह में हत्या

यह दुखद घटना हिसार के गांव डोभी की है। मृतक महिला की पहचान 23 वर्षीय मोनिका के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति का नाम मांगेराम है, जो खेती-बाड़ी करता है। पति-पत्नी के बीच काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था और आरोपी मांगेराम अक्सर अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। इसी विवाद के चलते शनिवार सुबह उनके बीच फिर से झगड़ा हुआ। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि मांगेराम ने आवेश में आकर मोनिका का गला दबा दिया। उसने तब तक उसका गला नहीं छोड़ा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। यह वारदात डोभी गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर तेलनवाली रोड पर स्थित उनकी ढाणी में हुई।

आरोपी ने खुद ही पुलिस को बुलाया

अपनी पत्नी की मौत की पुष्टि होने के बाद आरोपी मांगेराम ने जो कदम उठाया, वह और भी चौंकाने वाला था। उसने सबसे पहले अपने ससुराल वालों (जिनका मायका राजस्थान के चूरू जिले के दुमकी में है) और अपने माता-पिता को फोन कर वारदात की जानकारी दी। इसके बाद, उसने खुद ही डायल 112 पर कॉल किया और पुलिस को घटना की सूचना दी। हालांकि, जैसे ही पुलिस को सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचने वाले थे, आरोपी मांगेराम ढाणी से फरार हो गया।

पुलिस और FSL टीम जुटी जांच में

सूचना मिलने पर बालसमंद पुलिस चौकी इंचार्ज शेषकरण और FSL (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। FSL टीम ने हत्या से जुड़े सभी आवश्यक साक्ष्यों को जुटाया। इसके बाद महिला के शव का पंचनामा करवाकर उसे अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया। मृतक मोनिका केवल दो साल के बेटे की मां थी। पुलिस ने मृतका के परिजनों के आने का इंतजार करने के बाद उनके बयानों के आधार पर मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

राजस्थान से परिजनों के आने का इंतजार

चौकी इंचार्ज शेषकरण ने बताया कि हत्या के कारणों और परिस्थितियों की पूरी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल मृतका के मायके (राजस्थान के दुमकी) से परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। आरोपी पति मांगेराम अभी फरार है। बताया गया है कि आरोपी के माता-पिता पिछले एक सप्ताह से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान गए हुए थे। इसी बीच मौका देखकर सुबह आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। परिजनों के पहुंचने और उनके बयान दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्यवाही शुरू करेगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News