हिसार में दहशत: अलाव ताप रहे डेयरी संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश हमलावर
पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें बदमाश फायरिंग करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोली का खाली खोल बरामद किया है।
हरियाणा क्राइम न्यूज।
हरियाणा के हिसार जिले से कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शहर के राजीव नगर इलाके में मंगलवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक घर के बाहर सरेआम फायरिंग कर दी। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से रफूचक्कर हो गए, लेकिन उनकी यह करतूत पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
अचानक चली गोली
पीड़ित ईश्वर राजीव नगर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे वह अपने घर के बाहर ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान कपिला गौशाला की ओर से एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए। वे ईश्वर के घर के ठीक सामने रुके और अचानक तमंचा निकालकर गोली चला दी। अचानक हुई इस फायरिंग से ईश्वर बाल-बाल बच गए, लेकिन गोली की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा।
पुलिस को मिला अहम सुराग
फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक पड़ोसी और परिजन बाहर आए, हमलावर तेजी से फरार हो चुके थे। घटना के तुरंत बाद डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस को मौके से चली हुई गोली का एक खोल (खाल कारतूस) भी बरामद हुआ है, जिसे जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
डेयरी संचालक ईश्वर की शिकायत पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 287, 3(5) और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों की गतिविधियां स्पष्ट नजर आ रही हैं, जिसके आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
पुरानी रंजिश या फिर रंगदारी, जांच जारी
डेयरी संचालक का कहना है कि उनकी किसी से कोई पुरानी दुश्मनी नहीं थी और इससे पहले उनके साथ ऐसी कोई घटना कभी नहीं हुई। पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है कि आखिर इन बदमाशों का मकसद क्या था? क्या यह केवल डराने के लिए की गई फायरिंग थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि शहर के विभिन्न रास्तों पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।