क्रिसमस पर तकरार: हिसार में चर्च के सामने गूंजी हनुमान चालीसा, फतेहाबाद में उत्सव में भारी हंगामा
सेंट थॉमस चर्च के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करते हिंदू संगठनों के सदस्य।
हरियाणा के हिसार और फतेहाबाद जिलों में इस बार क्रिसमस का पर्व तनाव और भारी सुरक्षा घेरे के बीच संपन्न हुआ। हिसार में जहां एक प्राचीन चर्च के बिल्कुल समीप हिंदू संगठनों ने सामूहिक पाठ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं फतेहाबाद में विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस को बीच में पड़कर क्रिसमस का कार्यक्रम बंद करवाना पड़ा। इन घटनाओं के चलते पूरे इलाके में सांप्रदायिक माहौल संवेदनशील बना रहा।
हिसार में 160 वर्ष पुराने चर्च के बाहर कड़ी सुरक्षा
हिसार के प्रतिष्ठित सेंट थॉमस चर्च के बाहर बुधवार को स्थिति काफी नाजुक रही। बजरंग दल द्वारा चर्च के पास स्थित क्रांतिमान पार्क में हनुमान चालीसा पढ़ने के आह्वान के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तीन टुकड़ियां और चार वरिष्ठ अधिकारी तैनात किए गए। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पानी की बौछार वाली गाड़ियां भी तैयार रखी गईं।
प्रशासन ने इस आयोजन को रोकने के लिए कई हिंदू नेताओं को पहले ही चेतावनी भरे नोटिस जारी किए थे, इसके बावजूद भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां जमा हुए। पार्क के भीतर भगवा ध्वज लहराए गए और शाम के समय सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का उच्चारण किया गया। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में कमांडो भी मुस्तैद रहे ताकि भीड़ और चर्च में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच किसी प्रकार का टकराव न हो।
हिंदू संगठनों के बड़े नेताओं ने भरी हुंकार
आयोजन में बजरंग दल के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी और प्रांतीय नेता भी सम्मिलित हुए। मंच से अपने संबोधन में नेताओं ने धर्मांतरण के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया। वक्ताओं ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों और पड़ोसी देशों में बदलती जनसांख्यिकी चिंता का विषय है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभाओं के नाम पर भोले-भाले लोगों को गुमराह किया जा रहा है। नेताओं ने हिंदुओं से अपील की कि वे अपने संस्कारों और एकता के लिए संगठित हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि बजरंग दल ऐसे किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगा जो हिंदू समाज के हितों के विरुद्ध हो।
फतेहाबाद में क्रिसमस समारोह के बीच भारी बवाल
फतेहाबाद के भूना क्षेत्र में एक निजी निवास पर चल रहे क्रिसमस उत्सव के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर विरोध जताना शुरू कर दिया। वार्ड नंबर पांच में आयोजित इस कार्यक्रम में कई जिलों से ईसाई समुदाय के लोग जुटे थे। विरोध करने वालों का दावा था कि यहां धर्म परिवर्तन की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। देखते ही देखते मौके पर हंगामा बढ़ गया और सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भारी बल के साथ वहां पहुंचे। सुरक्षा और कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए पुलिस ने तुरंत कार्यक्रम को रुकवा दिया और उपस्थित लोगों को वहां से घर भेज दिया।
आयोजकों और विरोधियों के अलग-अलग तर्क
कार्यक्रम का आयोजन करने वाले स्थानीय निवासी ने अपनी पीड़ा व्यक्त कर कहा कि वे केवल शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मना रहे थे, जिसे अनावश्यक रूप से खराब कर दिया गया। उन्होंने देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे का हवाला देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपनी आस्था के अनुसार पर्व मनाने का अधिकार है। दूसरी ओर, विरोध करने वाले गुट का कहना था कि वे केवल अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं। हालांकि, बजरंग दल के स्थानीय प्रतिनिधियों ने इस हंगामे में अपनी प्रत्यक्ष भूमिका से इनकार किया है और इसे स्थानीय लोगों का गुस्सा बताया है।
चार प्रमुख हिंदू नेताओं को नोटिस
पुलिस ने हिसार में शांति भंग होने की आशंका के चलते चार प्रमुख हिंदू चेहरों को लिखित नोटिस थमाया था। इस आदेश में साफ कहा गया था कि बिना अनुमति के कोई भी सभा न की जाए। नोटिस में यह भी पूछा गया था कि भीड़ को नियंत्रित करने की उनकी क्या योजना है। प्रशासन ने चेतावनी दी थी कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ नारेबाजी या अफवाह फैलाने पर आयोजकों के खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी। उधर, जिन नेताओं के नाम नोटिस में थे, उनमें से कुछ ने इसे आधारहीन बताया और कहा कि वे अन्य स्थानों पर अपने कार्यक्रमों में व्यस्त थे।
व्यापारियों के काम पर पड़ा विपरीत असर
इस तनावपूर्ण माहौल और नाकेबंदी का खामियाजा स्थानीय दुकानदारों को भी भुगतना पड़ा। चर्च के पास फूल बेचने वाले व्यापारियों ने बताया कि क्रिसमस के मौके पर उन्हें अच्छी बिक्री की उम्मीद थी, लेकिन पुलिस के पहरे और सड़कों के बंद होने के कारण ग्राहक वहां तक पहुंच ही नहीं पाए। भारी निवेश के बावजूद शाम तक उनकी बोहनी भी मुश्किल से हुई। व्यापारियों के अनुसार, सुरक्षा के कड़े इंतजामों ने त्यौहार के उत्साह के साथ-साथ उनके व्यापार को भी ठंडा कर दिया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।