हांसी में खूनी संघर्ष: पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, फिर खुद भी फंदे पर झूला, दो बच्चियां हुईं अनाथ
दंपत्ति के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था। झगड़े में उनकी 4 और 2 साल की दो मासूम बेटियों के सिर से माता-पिता का साया हमेशा के लिए छिन गया है।
राकेश का फाइल फोटो और मौके पर जाकर जांच करती पुलिस।
हरियाणा के हांसी में बरवाला मार्ग पर स्थित भाटला गांव में सोमवार की सुबह घरेलू कलह इस कदर हिंसक हुई कि एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की, उसके बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया। इस दोहरे कांड के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है और परिवार की दो छोटी बच्चियों के सिर से माता-पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है।
फर्श पर खून से लथपथ मिली पत्नी, बाड़े में लटका था पति
सोमवार सुबह जब गांव के अन्य घरों में हलचल शुरू हुई, तब राकेश के घर से कोई आवाज न आने पर पड़ोसियों को संदेह हुआ। जब कुछ लोगों ने साहस जुटाकर घर के भीतर झांका तो मंजर देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर के फर्श पर 28 वर्षीय सीमा का लहूलुहान शव पड़ा था। आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई और सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने जब तलाशी ली तो उन्हें राकेश का शव घर के साथ बने पशुओं के बाड़े में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय राकेश और उसकी पत्नी सीमा के रूप में हुई है।
पड़ोसियों ने सुनी थी चीखें
पड़ोस में रहने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सुबह के समय राकेश के घर से झगड़ने और चीखने-चिल्लाने की तेज आवाजें आ रही थीं। करीब 15-20 मिनट तक हंगामा हुआ, लेकिन फिर अचानक सब कुछ शांत हो गया। जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला, तब पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा। सीमा पर किसी पैनी चीज से हमला किया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राकेश ने अपनी पत्नी को मारने के बाद संभवतः ग्लानि या डर के चलते पशु बाड़े में जाकर अपनी जान दे दी।
2 और 4 साल की बच्चियों का अब क्या होगा
इस भयावह वारदात का सबसे दुखद पहलू राकेश और सीमा की दो अबोध बेटियां हैं। राकेश की शादी साल 2019 में मतलोडा की रहने वाली सीमा के साथ हुई थी। उनकी 4 साल और 2 साल की दो मासूम बेटियां हैं। माता-पिता के बीच के आपसी झगड़े ने इन बच्चियों को ऐसी उम्र में अकेला छोड़ दिया है, जहां उन्हें सबसे ज्यादा सहारे की जरूरत थी। गांव के लोग उन मासूमों की हालत देखकर भावुक हैं।
खेती-बाड़ी के साथ फैक्ट्री में काम करता था राकेश
राकेश स्थानीय कोल्ड ड्रिंक की फैक्ट्री में काम करने के साथ-साथ खेती-बाड़ी में भी हाथ बंटाता था। वह अपने भाई के साथ मिलकर परिवार का गुजारा कर रहा था। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जो सोमवार को चरम पर पहुंच गया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट्स और खून के नमूने समेत कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया है।
डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आपसी विवाद के कारण हुई हत्या और फिर आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह कौन सी बात थी जिसने राकेश को इतना खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर किया। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पूरा गांव शोक संतप्त
भाटला गांव के निवासियों का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि छोटी-मोटी तकरार का अंत इतने बड़े हादसे के रूप में होगा। राकेश और सीमा के इस तरह चले जाने से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा गांव शोक संतप्त है। फिलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।