Karnal Factory Fire: टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देर से पहुंची फायर बिग्रेड, करोड़ों का नुकसान

Karnal Factory Fire: हरियाणा के करनाल में कोहंड गांव में कृष्णा टेक्सटाइल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। इस आग के कारण करोड़ों का नुकसान हो गया।

Updated On 2024-02-06 15:12:00 IST
करनाल के टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग।

Karnal Factory Fire: हरियाणा के करनाल में कोहंड गांव में कृष्णा टेक्सटाइल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। इस आग के कारण फैक्ट्री में रखा करोड़ों रुपये का माल जल गया। आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री की दीवारें भी ढहनी शुरू हो गई। फैक्ट्री में चार मशीनें लगी हुई थी। प्रत्येक मशीन की कीमत 40 से 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

देर से पहुंची फायर ब्रिगेड

वहीं, 5 से साढ़े 5 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। फैक्ट्री के हालात को देखकर मालिक भी बिलखते हुए नजर आए। जिस वक्त आग लगी, उस समय फैक्ट्री में काम चल रहा था। आग लगने के बाद फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई। करीब 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, अंदर सामान में आग लगी हुई है। फैक्ट्री मालिक का आरोप है कि सुबह जब आग लगी तो फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया, लेकिन फायर की गाड़ी डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची।

फैक्ट्री में पॉलिस्टर फाइबर का होता था काम

पानीपत के सेक्टर-18 में रहने वाले हिमांशु गुप्ता और अर्पित गुप्ता के नाम पर फैक्ट्री है। कोहंड में लगभग 4 साल से वह फैक्ट्री में पॉलिस्टर फाइबर बनाने का काम कर रहे हैं। हिमांशु और अर्पित ने बताया कि उनके पास आज सुबह साढ़े 6 बजे कॉल आया था। जिसके बाद वह फैक्ट्री पहुंच गए थे, लेकिन जब वे पहुंचे तो आग काफी भयानक रूप ले चुकी थी और फैक्ट्री धू-धू करके जल रही थी। इसके बाद हमने फायर ब्रिगेड वालों को कॉल किया, लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद फायर की गाड़ियां पहुंची हैं। 

इस कारण सारा माल जल गया और वहां पर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची हुई थी। आग इतनी भयानक थी कि जिसे देखकर आदमी की रूह कांप जाए। पानीपत-करनाल की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और इसके बाद वहां पर आग बुझाने का काम शुरू किया।

काम में तेजी आने की थी संभावना

फैक्ट्री मालिक ने बताया कि अभी तक उनका एक्सपोर्ट का काम धीमा चल रहा था, लेकिन अब पानीपत की मंडियां खुल गई थी। जिसके बाद काम में तेजी आने की संभावना थी। करीब 100 टन से ज्यादा माल फैक्ट्री में रखा हुआ था। लेकिन, सब जलकर राख हो गया है। हम परेशान हैं कि क्या करें। कहा जा रहा है कि अभी तक आग लगने के वजह का पता नहीं चल पाया है।

CCTV कैमरे की होगी जांच

हिमांशु गुप्ता ने आगे बताया कि फैक्ट्री में CCTV कैमरे भी लगे हुए हैं। DVR मिल गया तो CCTV फुटेज को चेक किया जाएगा, ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि पहले भी फैक्ट्री में आग लग चुकी है, लेकिन उस आग को फैक्ट्री में लगे हाईड्रेंट की सहायता से बुझा दिया जाता था। लेकिन, आज की आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर करीब 5 घंटे बाद काबू पाया।

Also Read: last in Harda, Blast in Harda, LIVE Updates: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, सड़कों पर बिखरे शव, 150 से ज्यादा घायल, मुआवजे का ऐलान

ERV 416 के इंचार्ज सत्यनारायण ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी। हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी और आग पर काबू पा लिया गया है। अंदर पड़े सामान में अभी भी आग है, जिसे बुझने में अभी समय लग सकता है। इस आग को बुझने के लिए फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को फैक्ट्री में तैनात कर दिया गया है। फायर बिग्रेड अधिकारी ने देरी से पहुंचने के आरोपों को खारिज किया है। 

Similar News