गुरुग्राम के बैंक्वेट हॉल में भीषण आग: 100 से अधिक फटे सिलेंडर, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची

Gurugram Banquet Hall Fire: गुरुग्राम के ए डॉट बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई। कहा जा रहा है कि इस आग के दौरान 100 से भी अधिक सिलेंडर फट चुके हैं।

Updated On 2024-06-04 10:38:00 IST
गुरुग्राम के बैंक्वेट हाल में भीषण आग।

Gurugram Banquet Hall Fire: जहां एक तरफ पूरे देश में लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने वाला है, वहीं दूसरी तरफ आज मंगलवार सुबह 4:30 बजे गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल के पास ए डॉट बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई। इस आग को बुझाने के लिए शहर के चार दमकल केंद्रों से 20 से अधिक गाड़ियां बुलाई गई।

बताया जा रहा है कि इस आग को बुझाने का काम अभी भी जारी ही है। आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है, लेकिन संभावना बताई जा रही है कि यह आग शार्ट सर्किट से लगी होगी।

कई केंद्रों से पहुंचे फायर ब्रिगेड

सेक्टर 29 दमकल केंद्र के एक दमकल ने बताया कि इस आग बुझाने के लिए मौके पर सेक्टर 29, सेक्टर 37, उद्योग विहार और भीम नगर  दमकल केंद्र की फायर ब्रिगेड लगी हुई है।

बैंक्वेट हॉल  जलकर राख

बता दें कि ए डॉट शहर का एक बड़ा बैंक्वेट हॉल था और शहर की पॉश सोसायटी एम्बिएंस आइलैंड के पास बना हुआ था। इस भीषण आग के चलते बैंक्वेट हॉल पूरी तरह जलकर राख हो गया इसके साथ ही लाखों का नुकसान भी हुआ है।

Also Read: रेवाड़ी में सड़क किनारे लगी भीषण आग, एक दर्जन पेड़ जलकर राख

100 से अधिक फटे सिलेंडर

बैंक्वेट हॉल के अंदर रखे हुए एलपीजी सिलेंडर आग के कारण बीच-बीच में फट रहे हैं। जिसके फटने की आवाज बाहर तक सुनाई दे रही है। दमकल कर्मियों के अनुसार अभी तक इस आग में 100 से ज्यादा सिलेंडर फट चुके हैं।

Similar News