Heli Taxi Service: हरियाणा में मिलेगी हवाई टैक्सी की सुविधा, मंत्री विपुल गोयल ने दी जानकारी, जानें किस रूट पर होगी उड़ान

Air Taxi in Haryana: हरियाणा सरकार ने खाटू श्याम धाम और सालासर धाम के लिए भी हेली टेक्सी चलाने का निर्णय लिया है। जानिये हेली टेक्सी से जुड़े अन्य रूटों के बारे में...

Updated On 2025-01-29 15:26:00 IST
एयर टैक्सी हरियाणा।

Civil Aviation Minister Vipul Goyal: हरियाणा में अब सरकार की ओर से हेली टैक्सी की सेवा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। दरअसल, हिसार और अंबाला एयरपोर्ट पर जल्द ही विमानों की उड़ानें शुरू हो जाएंगी। ऐसे में राज्य सरकार प्रदेश में हेलीकॉप्टर की सेवा प्रदान करने के लिए गंभीरता से विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में गुरुग्राम से खाटू श्याम जी और सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा, गुरुग्राम से चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के बीच भी हेली टैक्सी की सुविधा शुरू करने की योजना पर चर्चा हो रही है।

मंत्री विपुल गोयल ने दिए अधिकारियों को निर्देश

हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने मंगलवार को हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना पर चर्चा की है। इस दौरान मंत्री विपुल गोयल ने हेली टैक्सी सेवा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश देने के साथ ही योजना को तेजी से पूरा करने के लिए रूट स्टडी और रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देशित किया है। विपुल गोयल ने प्रदेश के युवाओं को फ्लाइंग स्कूल में बेहतर सुविधा और ट्रेनर पर जोर दिया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बेटियों को ट्रेनिंग में ज्यादा सुविधाएं देने के लिए भी काम किया जाएगा।

जल्द ही शुरू होगा हिसार एयरपोर्ट

नागरिक उड्डयन मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि हिसार एयरपोर्ट पर जल्द ही उड़ान शुरू हो जाएगी। इसके लिए जो भी पेंडिंग अनुमति बाकी हैं, उन्हें बहुत जल्द प्राप्त किया जाएगा और एयरपोर्ट का संचालन शुरू किया जाएगा। हरियाणा सरकार के इस कदम से न केवल लोगों की यात्रा करने का समय बचेगा, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा इससे प्रदेश के आधुनिक परिवहन के क्षेत्र को भी एक नई दिशा देने में सहायक होगा।

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा की सीधी कनेक्टिविटी, मंझावली पुल की रुकावटें खत्म, जानिए कब शुरू होगा काम?

Similar News