हरियाणा में बारिश का कहर: गड्ढों में भरा पानी, स्कूल बस और सड़क धंसी, जानिए किस जिले में कितना नुकसान हुआ

Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में भी भारी बारिश की वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है। यहां पढ़िये किस जिले में लोगों को कितना नुकसान हुआ है। 

Updated On 2025-05-02 14:01:00 IST
हरियाणा में भारी बारिश।

Heavy Rain in Haryana: दिल्ली-NCR के अलावा हरियाणा के 22 जिलों में भी बारिश का कहर देखने को मिला है। प्रदेश में जहां कई जगह सड़क धंस गई है, तो कई जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। जलभराव की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। गड्‌ढों में पानी भर जाने की वजह से कई जगह गाड़ियां धंस गई हैं, तो कईं जगह पर ट्रैफिक की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। आगे जानिये किस जिले में लोगों को कितना नुकसान हुआ है?

किस जिले में कितना नुकसान हुआ ?

  • जींद के जुलाना में एक मकान पर आसमानी बिजली गिर गई। जिसकी वजह से घर की सभी खिड़कियों के शीशे टूट गए। कई जगह पर दरारें आ गईं। यहां तक कि एलईडी, फ्रिज,वाशिंग मशीन और पंखे जल गए। बताया जा रहा है कि इस मकान के नीचे एक प्राइवेट स्कूल है, जिसका रिकॉर्ड तक जल गया। हिसार के बरवाला शहर में भी घर पर आसमानी बिजली गिरी। इससे लेंटर में गड्ढा पड़ गया। दीवारों में दरारें आ गईं। बिजली के उपकरण और वायरिंग जल गई।
  • फरीदाबाद में अंडरपास के अंदर एक कार डूब गई। गनीमत रही कि गाड़ी का ड्राइवर सुरक्षित बाहर निकल गया। इसके बाद अंडरपास के दोनों तरफ के गेट बंद कर दिए गए हैं। जाम की स्थिति से बचने के लिए  ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं फतेहाबाद में गड्‌ढे में प्राइवेट स्कूल की बस फंस गई। 
  • गुरुग्राम के सेक्टर 56 में आंधी से पेड़ टूटकर गाड़ियों पर गिर गया। मंडियों में गेहूं भीग गया। शीतला माता रोड, सिविल लाइन और पुराने गुरुग्राम के इलाकों में पानी भर गया है। कॉलोनियों में 5 घंटे से बिजली गुल हो गई जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

 

  • सोनीपत में पुरखास खानपुर मेडिकल रोड के मुख्य मार्ग पर गांव सांदल कलां में पेड़ टूटने से यातायात प्रभावित हो गया, जिसकी वजह से वाहनों को दूसरे रूट से जाना पड़ा,  8 खेतों में पानी भर गया। भिवानी में बड़ चौक पर रात को आई आंधी के कारण पेड़ टूटे। इसके कारण रास्ता ब्लॉक हो गया। वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
  • रोहतक के महम और कलानौर में सबसे ज्यादा बारिश हुई। जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया और ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। मंडियों में पड़ा गेहूं भीग गया। रोहतक ब्लॉक में 5MM, महम में 41MM, सांपला में 9MM, लाखनमाजरा में 5MM और कलानौर में सबसे ज्यादा 71MM बारिश हुई।
  • हिसार में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। बिजली ठप्प रही। यहां भी जलभराव की स्थिति की वजह से ट्रैफिक बाधित रहा। दूसरी तरफ सिरसा में भी 40 से ज्यादा पेड़ गिर ग‌ए। सिरसा में तेज तूफान के साथ बारिश हुई। सिरसा में अभी तक बिजली सेवा के ठप्प होने की वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है। 

Also Read: दिल्लीवासियों को गर्मी से मिला छुटकारा, हरियाणा के 13 जिलों में आंधी-तूफान की चेतावनी

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल व पानीपत में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। वहीं 3 मई को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, फतेहाबाद और सिरसा में 25-50 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई गई है। कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, जींद, हिसार, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ में 25 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान है। दूसरे जिलों में मौसम ड्राई रहने की संभावना जताई गई है। 

Also Read: पंजाब की ओर से सप्लाई रोकने पर पैदा हुई किल्लत, प्यास बुझाने के लिए HSVP 8 सेक्टरों में भेजेगा टैंकर

Similar News