Haryana Weather Update: सावधान! मौसम ने ली करवट, 6 शहरों में हुई बारिश, 11 जिलों में धुंध का अलर्ट

Haryana Weather Update: हरियाणा के कई शहरों में आज सुबह-सुबह गरज के साथ बारिश हुई है, जिससे हाड़ कंपा देने वाली ठंड हो गई है। चलिए जानते हैं हरियाणा वासियों को ठंड से कब तक राहत मिल सकती है।

Updated On 2025-01-06 09:34:00 IST
हरियाणा का मौसम।

Haryana Weather Update: उत्तर भारत के सभी राज्यों में बारिश की संभावना बरकरार है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम सभी भारत के राज्यों में बारिश की स्थिति बनी हुई है, जबकि कई राज्यों में वर्षा हो भी रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुसार आज हरियाणा में भी बारिश ने दस्तक दे दी है। हरियाणा के 6 शहरों में गरज के साथ बारिश हुई है, जिससे ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ गया है। दूसरी ओर मौसम विभाग ने 11 जिलों में धुंध को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया है। चलिए बताते हैं आज कैसा रहने वाला है प्रदेश का मौसम।

हरियाणा के इन शहरों में हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा के जिन शहरों में आज सुबह बारिश हुई है, उनमें  सोनीपत, रेवाड़ी, करनाल, पानीपत, यमुनानगर और नारनौल शामिल है। आज सुबह से ही प्रदेश का मौसम खराब था, 6 बजे बूंदाबादी शुरू हुई थी, लेकिन साढ़े 6 बजते ही तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे ठंड काफी बढ़ गई है। आईएमडी ने 11 जिलों में धुंध को लेकर भी अलर्ट जारी किया है, इस सूची में हिसार, पानीपत, जींद, सोनीपत, रोहतक, करनाल, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पलवल और चरखी दादरी शामिल हैं।

कब मिलेगी ठंड से राहत

रविवार को हरियाणा का सबसे ठंडा जिला जींद रहा था, जहां का तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आईएमडी ने यह भी साफ कर दिया है कि प्रदेशवासियों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। आने वाले कुछ दिनों तक बारिश और धुंध का दौर जारी रहेगा। वहीं, पहाड़ी हवाओं और धुंध के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके बाद 10 जनवरी को फिर से मौसम में बदलाव दिखेगा और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद बारिश की संभावना बन जाएगी। ऐसे में अगले 5 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Haryana Weather Update: ठंड ने तोड़ी प्रदेश की कमर, इन 5 जिलों में बारिश की संभावना, 11 जिलों में धुंध का कहर

Similar News