हरियाणा में CET एग्जाम की डेट फिक्स: ग्रुप C और D के लिए 31 लाख स्टूडेंट देंगे परीक्षा, पढ़ें तमाम डिटेल्स
Haryana CET Exam: हरियाणा में HSSC ने कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट (CET) एग्जाम की तारीख को फाइनल कर दिया है। इस बार परीक्षा में 31 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।
Haryana CET Exam: कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट (CET) एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट काफी समय से परीक्षा तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे थे। एग्जाम की डेट को लेकर हरियाणा सीएम ऑफिस (CMO) और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने बैठक की है। इस बैठक में एग्जाम की डेट को लेकर मंथन हुआ है। आयोग की ओर से CET एग्जाम मई महीने के अंत में कराने का फैसला लिया गया है।
एग्जाम में होगा AI का इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक, HSSC की ओर से 28 या 30 मई को CET एग्जाम कराया जाएगा। इसके पीछे यह वजह बताई गई है कि मई के अंत तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। ग्रुप C और D के लिए करीब 31 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। एग्जाम में नकल रोकने के लिए सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है।
हर सेंटर पर CCTV कैमरे की व्यवस्था की जाएगी, ताकि कड़ी निगरानी रखी जा सके। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रदेश में यह पहली बार होगा, जब ग्रुप C और D के लिए होने वाले CET में 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट आवेदन करेंगे। आयोग के मुताबिक ग्रुप D में करीब 17 लाख और ग्रुप C में 14 लाख युवाओं के शामिल होने की संभावना है।
HSSC ने एग्जाम का मसौदा तैयार किया
HSSC ने एग्जाम का मसौदा तैयार कर लिया है। इसके अनुसार 2 मई से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू होने की संभावना है। इससे पहले पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है, ताकि स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी ना हो। CET के लिए सबसे पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन के विज्ञापन को फाइनल कर दिया गया है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। सीएम नायब सिंह सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की देखरेख में सीईटी का आयोजन होगा।
Also Read: इस वीकेंड कैसा रहेगा दिल्ली-हरियाणा का मौसम, बाहर निकलने पर पड़ेंगे लू के थपेड़े या मिलेगी राहत?
कौन से स्टूडेंट्स दे सकेंगे एग्जाम?
ग्रुप-C के पदों के लिए CET परीक्षा का स्तर सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन (10+2) होगा, जबकि ग्रुप-D के पदों के लिए यह सेकेंडरी एजुकेशन (मैट्रिक लेवल) होगा। जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तक CET के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पूरी नहीं कर पाएंगे, लेकिन 2025 में वह इसके पात्र होंगे, वे भी CET एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, स्किल या लिखित परीक्षा के लिए केवल उन्हीं उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा, जिनके पास विज्ञापित पदों के लिए न्यूनतम योग्यता या अनुभव होगा।
Also Read: 1 महीने के लिए बंद रहेगी गुरुग्राम की ये सड़क, यहां पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी