हरियाणा में आया भूकंप: रोहतक और सांपला जिले में महसूस हुए झटके, इतनी रही तीव्रता

हरियाणा के कई जिलों में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है।

Updated On 2024-11-12 09:31:00 IST
तेलंगाना के कई जिलों में लगे भूकंप के झटके।

Haryana Earthquake: हरियाणा में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता तीन के आसपास मापी गई है। हालांकि, इस भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं आई है।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के रोहतक और सांपला समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। यह भूकंप मंगलवार सुबह करीब 7 बजकर 53 मिनट पर आया था। लोगों का कहना है कि अचानक पंखे हिलने लगे और वह अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र रोहतक में 7 किमी अंदर था। गनीमत यह रही कि इस भूकंप से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन, लोग घबराए हुए हैं।

इस वजह से आता है भूकंप 

विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तराखंड के देहरादून से हरियाणा के महेंद्रगढ़ तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन बनी हुई है। इसमें अनगिनत दरारें है। जब इनमें दरारों में किसी तरह की गधिविधि होती हैस तो कंपन होता है और भूकंप के झटके महसूस होते है। ऐसे कभी भी हो सकता है। ये ही वजह है कि रोहतक में पहले भी कई बार भूकंप आ चुका है। 

चार जोन में बांटा गया भूकंप

बता दें कि भारत में भूकंप को 4 जोन में बांटा गया है। इसमें दो तीन चार और पांच शामिल है। इन जोन के हिसाब से भूकंप के खतरों को नापा जाता है। जोन 2 में सबसे कम खतरा होता है और जोन 5 में भूकंप आने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। वहीं भूकंपीय जोनिंग मैप के  हिसाब से रोहतक 3 और झज्जर 4 जोन में आता है। 
 

ये भी पढ़ें- Baba Siddique Murder Case: शिवा कुमार गौतम ने बताई हत्या की साजिश की कहानी, पुलिस के हाथ लगे कई अहम सुराग


 

Similar News