हरियाणा में 1 मार्च से नहीं बिकेगी प्लास्टिक बोतलों में देशी शराब, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया ऐलान
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास प्रदेश में देशी शराब को प्लास्टिक की बोतलों में बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Dushyant Chautala: हरियाणा सरकार ने बड़ा पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 1 मार्च 2024 से प्रदेश में देशी शराब को प्लास्टिक की बोतलों में बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी जानकारी दुष्यंत चौटाला ने खुद दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा 1 मार्च 2024 से ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।
बदा दें कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास प्रदेश में देशी शराब को प्लास्टिक की बोतलों में बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आज रविवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए उन्होंने इसका ऐलान किया। उपमुख्यमंत्री चौटाला ने बताया कि जीएसटी संग्रह की पिछले चार साल की 30 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश सरकार को इस वित्त वर्ष में 16 प्रतिशत की अभी तक बढ़ोतरी हो चुकी है जिससे 32 हजार 456 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में प्राप्त हुए हैं।
36 हजार करोड़ रुपये के GST संग्रह का रखा लक्ष्य
उन्होंने कहा कि सरकार ने 36 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह का लक्ष्य रखा था, मुझे पूर्ण विश्वास है कि समय रहते पूरा कर लिया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार को वर्ष 2019-2020 में एक्साइज टैक्स 6361 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ था। पिछले साल 2023 में आबकारी-वर्ष जुलाई तक 9687 करोड़ रुपये टैक्स मिला था। जबकि इस बार 28 जनवरी 2024 तक ही एक्साइज टैक्स 9232 करोड़ एकत्रित हो चुका है। उन्होंने कहबा कि इस आबकारी-वर्ष में 10 हजार 500 करोड़ रुपए का लक्ष्य था। चौटाला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आबकारी वर्ष पूर्ण होने तक राज्य सरकार को लक्ष्य से ज्यादा 11 हजार 500 करोड़ का टैक्स प्राप्त हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:- 'नीरज शर्मा से वापस लिया जाएगा सर्वश्रेष्ठ MLA का अवार्ड', कांग्रेस विधायक की वेशभूषा विवाद पर बोले विधानसभा अध्यक्ष
सीएम मनोहर लाल दिल्ली के रवाना
इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल चंडीगढ़ से दिल्ली के रवाना हुए हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकार के लोगों ने आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए हमारी तैयारी बहुत अच्छी है। हम निश्चिंत हैं कि पिछली बार हमने जैसे कमल खिलाया था वैसे ही इस बार हरियाणा में हम 10 लोकसभा पर कमल खिलाएंगे।