अमित शाह की बैठक में शामिल हुए सीएम सैनी: नशा तस्करी रोकने के लिए उठाए कदम, बोले- 2047 पहले ड्रग मुक्त होगा हरियाणा

CM Saini Attend Meeting: हरियाणा में ड्रग्स तस्करी की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सैनी शामिल हुए। बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा।

Updated On 2025-01-11 17:33:00 IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में शामिल हुए सीएम सैनी।

CM Saini Attend Meeting: हरियाणा में बढ़ते नशे पर रोक लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक का आयोजन किया है। बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल हुए हैं। इस बैठक में  ड्रग्स तस्करी की बढ़ती समस्या और राष्ट्रीय सुरक्षा पर इसके पड़ने वाले प्रभावों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सीएम सैनी ने आश्वासन दिया है कि 2047 से पहले प्रदेश को नशा मुक्त कर दिया जाएगा।

ड्रग्स तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति- अमित शाह

बैठक के दौरान सीएम सैनी ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने इस साल 294 किलो हेरोइन और चरस बरामद की है। मीटिंग में अमित शाह ने हरियाणा सहित 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर चर्चा की है। अमित शाह ने मीटिंग में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। जिसके तहत लक्ष्य रखा गया है कि 2047 तक देश को नशा मुक्त कर दिया जाएगा।

MANAS पोर्टल पर चर्चा हुई

 बैठक में ‘MANAS’ पोर्टल पर  भी चर्चा की गई। MANAS पोर्टल के लिए कहा गया कि इसके जरिये  राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम एक दूसरे के साथ रीयल-टाइम जानकारी देंगे। इसके अलावा बैठक में नारकोटिक्स समन्वय तंत्र (NCORD) पर भी चर्चा की गई है। बैठक में राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं की कार्यक्षमता को मजबूत करने के लिए फैसले लिए गए हैं। ड्रग से जुड़े केस को जल्द निपटाने के लिए NDPS अदालतों की स्थापना पर भी चर्ची की गई।

Also Read: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 25 फीसदी बढ़ाया गया ग्रेच्युटी भुगतान, जानें कब और कैसे मिलेगा फायदा

प्रदेश में ग्राम प्रहरी और वार्ड प्रहरी को करेंगे नियुक्त

बैठक में सीएम सैनी ने कहा कि नशा तस्करी से जुड़े मामलों में  फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) रिपोर्ट को 15 दिन में तैयार कर लिया जाएगा। जिसकी वजह से  ट्रायल में तेजी आएगी बल्कि सजा की दर बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। सीएम सैनी ने बतया कि प्रदेश को नशामुक्त करने के लिए गांव में 5150 ग्राम प्रहरी तथा वार्ड प्रहरी नियुक्त किए गए हैं। ग्राम प्रहरी और वार्ड प्रहरी गांव नशा बेचने वालों पर नजर रखेंगे।

Also Read: पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की मान सरकार को फटकार, कहा- 'सरकारी मकान दान नहीं, आपका बस चले तो जजों को भी गोशाला में बिठा दें'

Similar News