हरियाणा में बीजेपी का संकल्प पत्र: सत्ता पक्ष ने कहा- भाजपा जरूर करेगी अपने वादे पूरे, विपक्ष ने कसा तंज
Haryana BJP Manifesto: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज गुरुवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, जिसे लेकर नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Haryana BJP Manifesto: हरियाणा में विधानसभा के 90 सीटों पर कुछ दिनों में वोटिंग होने होने वाले हैं, जिसे लेकर बीजेपी आज रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में अपना संकल्प पत्र जारी कर जनता से बड़े-बड़े और कहा कि हम जनता से वही वादे कर रहे हैं, जिसे हम निभा सकते हैं। वहीं, कल बुधवार को कांग्रेस ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया था। उनके इस घोषणा पत्र में किए गए बड़े-बड़े वादों को लेकर विपक्षी पार्टियों और कई नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर इनेलो के विधायक अभय चौटाला ने कहा कि यह झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस ने राजस्थान और हिमाचल प्रदेश जनता से भी कई बड़े-बड़े वादे किए थे। कांग्रेस ने अपनी बात कहीं भी न पहले निभाई न आगे निभा पाएंगे।
#WATCH सिरसा: कांग्रेस के घोषणापत्र पर INLD विधायक अभय चौटाला ने कहा, "झूठ का पुलिंदा है। कांग्रेस ने राजस्थान में भी कहा था, हिमाचल प्रदेश में भी कहा था। कांग्रेस ने अपनी बात कहीं भी न पहले निभाई न आगे निभाएंगे।" pic.twitter.com/ip2ipNZ5sc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2024
झज्जर में कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी की घोषणा पत्र को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र कांग्रेस की एक बड़ी नैतिक जीत है, कांग्रेस जो कहती है वो करती है। हमारे जो 7 संकल्प हैं, हम उन सभी को जरूर पूरा करेंगे।
#WATCH झज्जर, हरियाणा: कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "...भाजपा का घोषणापत्र कांग्रेस की एक बड़ी नैतिक जीत है...कांग्रेस जो कहती है वो करती है। हमारे जो 7 संकल्प हैं, हम उन सभी को पूरा करेंगे..." pic.twitter.com/EiMBo9PoCL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2024
वहीं, रोहतक में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा के घोषणा पत्र में बहुत संतुलित तरीके से हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। महिलाओं, युवाओं, किसानों, पिछड़े समाज इसमें शामिल किया गया है। इसमें युवाओं के लिए नौकरी की भी चिंता की गई है। उन्होंने कहा कि हमने सोच-समझकर, सारा बजट का हिसाब लगाकर यह सभी घोषणा की है।
#WATCH रोहतक, हरियाणा: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "हरियाणा के घोषणापत्र में बहुत संतुलित तरीके से हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। महिलाओं, युवाओं, किसानों, पिछड़े समाज, सबका ध्यान रखा गया है। उसमें युवाओं के लिए नौकरी की भी चिंता की गई है...हमने सोच-समझकर, सारा बजट का… pic.twitter.com/zbGE5jPYpg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2024
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह संकल्प पत्र हमारी प्रतिबद्धता है और प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से हम इसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि महिलाओं को 2100 रुपए देने का फैसला लिया गया है, हमारी बहनों को इसका लाभ जरूर मिलेगा और हरियाणा के किसानों की 24 फसलें को लेकर भी निर्णय लिया गया है।
#WATCH रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "यह संकल्प पत्र हमारी प्रतिबद्धता है और प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से हम इसे पूरा करेंगे...मुझे खुशी है कि महिलाओं को 2100 रुपए देने का निर्णय किया गया है, हमारी बहनों को इसका लाभ मिलेगा...हरियाणा के किसानों की 24 फसलें… pic.twitter.com/mgFXDaJkdP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2024