मुरथल का ढाबा बना हवाई अड्डा: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दो एयरप्लेन तैयार, टिकट की कीमत महज 200 रुपये

दुनियाभर में प्रसिद्ध मुरथल के ढाबों ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आइये बताते है एक ऐसे ढाबे के बारे में, जिसे पूरी तरह से एयरपोर्ट में बदला गया है।

By :  Amit Kumar
Updated On 2024-12-26 18:49:00 IST
मुरथल का एयरोप्लेन ढाबा

हरियाणा के सोनीपत का मुरथल गांव अपने ढाबों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। विशेषकर यहां के पराठों का स्वाद लेने के लिए दूर-दूर से लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं। चूंकि मुरथल में ढेरों ढाबे हैं, लिहाजा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ढाबा संचालक प्रतिस्पर्धा में लगे रहते हैं। चूंकि नया साल आने वाला है, लिहाजा ढाबा संचालक न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुट गए हैं। खास बात है कि मुरथल का एक ढाबा ऐसा है, जो कि खास तैयारी किए बगैर अपनी यूनिक थीम के चलते ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है।

हम मुरथल के एरोप्लेन रेस्तरां की बात कर रहे हैं। दिल्ली से चंडीगढ़ जाते हुए मुरथल बस स्टैंड से महज दो किलोमीटर आगे यह रेस्तरां स्थित है। यहां दो हवाई अड्डों को आमने-सामने रखा गया है, जिसके भीतर खाने-पीने का इंतजाम किया गया है। इस रेस्तरां के बाहर बोर्ड लगा है, जिस पर 'हवाई अड्डा मुरथल' लिखा है। यहां एंट्री करते समय ही आपको हवाई अड्डे की तरह बोर्डिंग पास खरीदना पड़ेगा। बोर्डिंग पास की कीमत सिर्फ 200 रुपये है। बोर्डिंग पास लेने के बाद जब आप इस रेस्तरां में प्रवेश करेंगे तो आपको पायलट की वर्दी में घूमते वेटर दिखाई देंगे। अंदर का माहौल देखकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप हकीकत में हवाई उड़ान पर जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मुरथल का खाना खाकर लखपति बनें: 'एक पराठा 15 मिनट में खा लिया तो इनाम में मिलेंगे एक लाख रुपये', जानिये कौन दे रहा ऑफर

स्वादिष्ट खाने की उड़ान पर ले जाएगा ये रेस्तरां 

बोर्डिंग पास दिखाने के बाद आपको सीट मिल जाएगी। इसके बाद आप अपने पसंदीदा खाने को ऑर्डर कर सकते हैं। यहां उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय व्यंजनों के अलावा कई तरह की डिशेज का स्वाद ले सकते हैं। अगर आप मुरथल के पराठों के शौकीन हैं, तो इनके पराठों को भी ट्राई कर सकते हैं। खाने का स्वाद लेने के बाद बिल आएगा, तो आपको बोर्डिंग पास दिखाना होगा। इसके बाद बोर्डिंग पास की कीमत को कुल बिल की राशि से घटा दिया जाएगा। ऐसे में आपको यह लगेगा कि आपकी यात्रा पूरी हो चुकी है, लिहाजा आप इस हवाई जहाज से बाहर निकल सकते हैं।

दिल्ली के पास स्थित यह एयरोप्लेन ढाबा न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेहतरीन जगह।
मुरथल के इस हवाई अड्डे में ग्राहकों के लिए खास सुविधाएं

हवाई जाहज ढाबे में ग्राहकों के लिए खास सुविधाएं उपलब्ध हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए हैं। इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। यही नहीं, शॉपिंग करने के लिए भी विकल्प उपलब्ध है। अगर आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए मुरथल जा रहे हैं, तो एक बार आपको यहां की विजिट भी अवश्य करनी चाहिए। दावा है कि यह अनुभव लेने के बाद न केवल आप बल्कि आपका परिवार बेहद रोमांचित नजर आएगा।

ये भी पढ़ें: Global Ranking of Indian Restaurants: मुरथल का अमरीक सुखदेव ढाबा दूसरे नंबर पर, जानिये पहले स्थान पर कौन?

Similar News