Haryana Government: हरियाणा में स्टूडेंट्स दूर करेंगे पहचान पत्र की गलतियां, जानिए क्या है सरकार का प्लान

Haryana Government: हरियाणा में सराकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स खुद ही पहचान पत्र में कमियों को दूर कर सकेंगे। इसके लिए सरकार की ओर पूरे प्रदेश में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  

Updated On 2025-05-01 18:39:00 IST
सीएम नायब सिंह सैनी।

Haryana Government: हरियाणा सरकार ने पहचान पत्र में कमियों को दूर करने के लिए नई योजना पर काम करना शुरू दिया है। सरकार इसे लेकर स्कूलों में जागरूकता कैंप लगाने की तैयारी में लगी हुई है। ऐसा सामने आया है कि योजना के तहत 9वीं क्लास से लेकर 12वीं तक के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के सिखाया जाएगा कि वह किस प्रकार टैबलेट के जरिये परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर जाकर गलतियों को सुधार सकते हैं। सरकार की इस पहल से छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

प्रोजेक्टर के माध्यम से मिलेगी ट्रेनिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार की ओर से क्लास 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को टैबलेट दिए जा चुके हैं। इन टैबलेट की सहायता से स्टूडेंट्स को बताया जाएगा कि वह कैसे परिवार पहचान पत्र में कमियों को दूर कर सकते हैं। इसमें जानकारी को अपडेट करना और मृतक व्यक्तियों के नाम हटाना शामिल है। स्टूडेंट्स को इसकी ट्रेनिंग प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जाएगी।

इसके लिए सरकारी कैंप का आयोजन सबसे पहले रेवाड़ी के संगवाड़ी और खोल गांव में सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के तत्वावधान में किया गया है। इन शिविरों को राज्यभर में आयोजित किया जाएगा। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को तकनीकी ज्ञान से लैस करना और परिवार पहचान पत्र के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

Also Read: पंजाब ने हरियाणा का जल रोका, दोनों राज्य इन तीन बड़े मोर्चों पर फिर आमने-सामने, जानें क्या है विवाद

स्टूडेंट्स को क्या फायदा होगा ?

परिवार पहचान पत्र का महत्व विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा। पहचान पत्र उन्हें राज्य और संघीय सरकार के कार्यक्रमों का लाभ उठाने में उनकी मदद करेगा। जैसे- छात्रवृत्ति, शैक्षिक कार्यक्रमों और अन्य सरकारी संसाधनों में उनकी योग्यता को निर्धारित करेगा। इसके अलावा, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स लेना स्टूडेंट्स के लिए आसान हो जाएगा।

परिवार पहचान पत्र के माध्यम से स्टूडेंट्स को शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन प्रक्रिया में आसानी होती है।  यह एक सीधी और कुशल तकनीक है जो छात्रों को अधिकार और सुविधा प्रदान करती है। हरियाणा सरकार का यह फैसला छात्रों को तकनीकी ज्ञान देने में महत्वपूर्ण साबित होगा। तकनीकी ज्ञान होने से स्टूडेंट्स अपने पड़ोस और समाज के लोगों की भी मदद कर सकेंगे। 

Also Read: हिसार में प्रॉपर्टी डीलर को 3 बदमाशों ने मारी गोली, दोस्तों ने भागकर बचाई जान

Similar News