रेवाड़ी के दो युवकों की नहर में डूबने से मौत: नहाने के दौरान हुआ हादसा, ग्रामीणों की मदद से निकाले शव

हादसा रविवार को तब हुआ जब दोनों दोस्त साथियों के साथ नहर पर गए थे। पानी का बहाव तेज होने के कारण वे बह गए। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर गांव देवास के पास नहर से शव बरामद किए।

Updated On 2025-07-28 13:45:00 IST

नहर में बहने वाले युवकों के फाइल फोटो। 

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की जवाहरलाल नेहरू नहर में नहाने गए रेवाड़ी जिले के दो युवकों की तेज बहाव में बह जाने से मौत हो गई। यह घटना रविवार को हुई, जब ये युवक अपने दोस्तों के साथ नहर पर गए थे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।

तेज बहाव में बह गए दोनों

मृतकों की पहचान रेवाड़ी के गांव ढाणी शोभा निवासी 23 वर्षीय प्रवीन कुमार और गांव मनेठी निवासी 19 वर्षीय आर्यन के रूप में हुई है। रविवार को प्रवीन और आर्यन दो दोस्तों आशीष व हिमांशु के साथ नहर पर पहुंचे। आशीष व हिमांशु पास की दुकान से खाने-पीने का सामान लेने गए, उसी दौरान प्रवीन व आर्यन नहर में नहाने को उतर गए। बताया गया है कि नहर में पानी का बहाव काफी तेज था। नहाते समय एक युवक बहाव में बहने लगा। उसे बचाने के प्रयास में दूसरा युवक भी गहरे पानी में चला गया और दोनों डूब गए। जब कुछ देर बाद आशीष और हिमांशु वापस लौटे तो उन्होंने अपने दोस्तों को वहां नहीं पाया। नहर किनारे उनके कपड़े रखे देखकर उन्हें किसी अनहोनी का शक हुआ।

ग्रामीणों और पुलिस ने किया तलाश

तुरंत ही दोस्तों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव गांव देवास के पंप हाउस के पास नहर से बरामद किए गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि वे तेज बहाव वाली नहरों या नदियों में नहाने से बचें ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके। 

Tags:    

Similar News