हरियाणवी डांसर का थाने में हंगामा: दहेज उत्पीड़न का आरोप, ससुरालियों से भिड़ीं

450 से ज्यादा गानों और 1 हजार स्टेज शो कर चुकीं सपना मीडिया के सामने फूट-फूटकर रो पड़ीं। यह घटना समाज में दहेज प्रथा और महिलाओं पर अत्याचारों पर गंभीर सवाल खड़े करती है, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

Updated On 2025-07-18 13:21:00 IST

हरियाणवी डांसर सपना शर्मा के विवाह समारोह की फोटो।

हरियाणा के नारनौल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां मशहूर हरियाणवी डांसर सपना शर्मा और उनके ससुराल वालों के बीच पुलिस थाने में ही जमकर विवाद हो गया। यह मामला सिर्फ पारिवारिक कलह का नहीं, बल्कि दहेज उत्पीड़न और न्याय की गुहार से जुड़ा है, जिसने डांसर को मीडिया के सामने रोने पर मजबूर कर दिया।

थाने में हंगामा और पुलिस पर सवाल

नारनौल के महिला थाने में गुरुवार को उस वक्त तनाव बढ़ गया जब डांसर सपना शर्मा और उनके ससुराल वाले आमने-सामने आ गए। सपना का आरोप है कि उनकी सास ने उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस छिड़ गई। हालात ऐसे हो गए कि महिला थाने की SHO को खुद बीच-बचाव करना पड़ा और दोनों पक्षों को शांत करवाना पड़ा। इस दौरान, सपना शर्मा SHO से भी उलझती नजर आईं, जो उनके गुस्से और निराशा को साफ दर्शाता है।

दरअसल, यह पूरा मामला चार महीने पुराना है। सपना शर्मा ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत महिला थाने में दर्ज करवाई थी। इसी मामले में गुरुवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को बयान दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया था। सपना शर्मा का आरोप है कि जांच अधिकारी सही तरीके से जांच नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब उनके पास सभी सबूत और वीडियो मौजूद हैं, तो भी पुलिस उचित कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?

हरियायावी डांस इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम

सपना शर्मा हरियायावी डांस इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र से ही डांस करना शुरू कर दिया था और आज तक वह 450 से ज्यादा गानों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा, उन्होंने 1 हजार से अधिक स्टेज परफॉर्मेंस भी दी हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस थाने में हुई इस घटना के बाद जब सपना मीडिया से बात करने आईं, तो अपनी आपबीती बताते हुए फूट-फूटकर रो पड़ीं, जिससे उनकी पीड़ा साफ झलक रही थी।

डांसर सपना के ससुरालियों पर गंभीर आरोप

सपना शर्मा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

• दहेज के लिए प्रताड़ना और मारपीट : सपना की शादी 2 मार्च 2024 को अटेली के कमल के साथ हुई थी। सपना के परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में करीब 25 लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद, पति कमल ने उन्हें दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया और उनके साथ कई बार मारपीट की। अब तो उनका जेठ नीरज और जेठानी मधुबाला भी उन्हें परेशान करने लगे। सपना ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका पति कमल शराब पीकर उसे मारता था। दूसरी महिलाओं की तस्वीरें दिखाकर उन्हें दोस्त बताता था।

• गर्भपात का आरोप : शिकायत में सबसे गंभीर आरोप यह है कि 28 मई 2024 को उनकी सास ने उनके साथ मारपीट की और उनके जेठ नीरज ने तो पेट में लात तक मारी। सपना ने शिकायत पति से की तो उसने कहा कि यहां तो ऐसा ही होगा, तुम 10 लाख रुपये लेकर आओ। इसके बाद सपना के परिजन उन्हें अटेली अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके पेट में लगी चोट के कारण उनका बच्चा मिसकैरेज हो गया। यह आरोप बेहद संवेदनशील और गंभीर है, जिस पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी होगी।

• सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करवाए: सपना ने यह भी आरोप लगाया कि शादी से पहले उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर काफी फॉलोअर्स थे (करीब साढ़े 8 लाख)। लेकिन शादी के बाद ससुरालियों ने उनसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करने को कहा, यह कहकर कि इससे उनकी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें आएंगी। सपना ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए ये अकाउंट तक डिलीट कर दिए।

पुलिस पर मिलीभगत के आरोप

सपना शर्मा ने पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी शिकायत के बाद भी पुलिस इस मामले में धीमी गति से जांच कर रही है। उनका यह भी कहना है कि पुलिस ने उनके ससुराल से आधा सामान बिना कानूनी प्रक्रिया के ही उठा लिया, जबकि कानून के अनुसार यह सामान कोर्ट के आदेश से लौटाया जाना चाहिए। सपना ने पुलिस पर ससुराल वालों से मिलीभगत का आरोप भी लगाया है, जिससे इस मामले में और भी जटिलता आ गई है। 

Tags:    

Similar News