शाहबाद नपा: विधायक व पूर्व प्रधान धरने पर बैठे, गेट पर जड़ा ताला, सांकेतिक बंद

पूर्व प्रधान के बुलावे पर पहुंचे विधायक शाहबाद नपा में धरने पर बैठ गए। जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। दोनों ने ताला लगा नपा को सांकेतिक बंद किया तथा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

Updated On 2025-10-28 22:12:00 IST

शाहबाद नपा कार्यालय पर पर सांकेतिक ताला लगाकर प्रदर्शन करते विधायक व पूर्व चेयरमैन।

हरियाणा के सीएम सिटी कुरूक्षेत्र के शाहबाद में मंगलवार को अजीब स्थिति देखने को मिली। नपा कर्मचारी व वहां काम के लिए आए लोग तब हैरान रह गए जब पूर्व नगर पालिका प्रधान के बुलावे पर पहुंचे शाहबाद से कांग्रेस विधायक रामकरण काला उनके साथ नगर पालिका में धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठने से पहले सांकेतिक बंद के लिए दोनों ने पहले नगर पालिका कार्यालय पर ताला लगाया और फिर थोड़ी देर बाद ताला खोल दिया। दोनों ने शाहबाद नगर पालिका में भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी के आरोप लगाए। 2024 के चुनाव से पहले मनोहर सरकार के साथ खड़े रहने वाले विधायक व उनके समर्थक के धरने पर बैठना क्षेत्र में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

पहले पूर्व प्रधान पहुंचे फिर विधायक को बुलाया

मंगलवार को पहले नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन हरीश कवातरा अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने नगर पालिका चेयरमैन गुलशन कवातरा और संपूर्ण नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ समर्थकों के साथ नारेबाजी की। फिर पूर्व प्रधान ने कांग्रेस विधायक रामकरण काला को नगर पालिका कार्यालय में बुलाया। जिसके बाद दोनों ने पहले नगर पालिका कार्यालय को ताला लगाकर सांकेतिक बंद किया और फिर वहीं पर समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। हालांकि कुछ समय बाद ही नगर पालिका गेट पर लगाया ताला खोल दिया।

विधायक बोले, भ्रष्ट्राचार का गढ़ बनी नपा

कांग्रेस विधायक रामकरण काला ने पत्रकारों से कहा कि नगरपालिका अब विकास का नहीं, भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुकी है। बिना पैसे के कोई फाइल आगे नहीं बढ़ती, और जनता के काम महीनों तक लटके रहते हैं। भाजपा नेता सुभाष कलसाना पर आरोप लगाते हुए कहा कि उपमंडल के हर विभाग में कमीशनबाजी का जाल फैला है। जिससे विकास कार्यों के ठप पड़े हैं। इस दौरान विधायक रामकरण और नगरपालिका सचिव बम्बूल सिंह मलिक के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। इस मौके पर पार्षद जसवीर सिंह सैनी, डॉ. प्रवीण शर्मा, अजय तुषार, पंकज सिंगला, अमित सिंघल, प्रभजीत सिंह तनेजा सहित अनेक पार्षद व नागरिक मौजूद रहे।

एनडीसी से ठेके तक हर काम में रिश्वत

पूर्व नपा प्रधान हरीश कवातरा ने आरोप लगाया कि नगरपालिका लूट का अड्डा बन चुकी है। तिरंगा लाइट से लेकर फैंसी लाइट, सड़क मरम्मत से लेकर हर छोटे-बड़े कार्य तक कमीशनखोरी का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि एनडीसी जारी करने से लेकर ठेके देने तक हर स्तर पर रिश्वत की मांग की जाती है। वही नगरपालिका सचिव बम्बूल सिंह मलिक ने जवाब में कहा कि सभी कार्य सरकारी नियमों और निर्धारित समय सीमा के अनुसार हो रहे हैं। अब तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ उन्हें कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि कोई ठोस शिकायत आती है तो जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।


Tags:    

Similar News