फिरौती मांगने वाला काबू: करनाल के कांग्रेस नेता के भतीजे का दो साथियों समेत शिमला में अपहरण
हरियाणा के करनाल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता के भतीजे का शिमला में अपहरण हो गया। उसके साथ उसके दो दोस्त भी थे। तीनों स्कूल से पास लेकर घूमने गए थे। परिजनों के पास फिरौती का कॉल आया तो हड़कंप मच गया।
शिमला में बच्चों का अपहरण करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
फिरौती मांगने वाला काबू : हिमाचल प्रदेश के शिमला में प्रतिष्ठित बिशप कॉटन स्कूल BCS के तीन छात्रों का अपहरण हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर तीनों बच्चों को सुरक्षित ढूंढ निकाला और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान लोअर बाजार, शिमला निवासी सुमित सूद के रूप में हुई है।
आउटिंग पास लेकर घूमने गए थे
पुलिस के अनुसार, करनाल के फुसगढ़ निवासी 11 वर्षीय अंगद, मोहाली निवासी हितेंद्र और कुल्लू निवासी विदांश 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन स्कूल से आउटिंग पास लेकर माल रोड घूमने निकले थे। आउटिंग का समय शाम 5 बजे तक था, लेकिन बच्चे निर्धारित समय तक वापस नहीं लौटे। CCTV फुटेज में उन्हें आखिरी बार स्कूल के मेन गेट के पास देखा गया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को तलाशने की कोशिश की, लेकिन सफलता न मिलने पर न्यू शिमला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
गन पॉइंट पर ले गया और फिरौती मांगी
जांच में सामने आया कि आरोपी ने बच्चों को कार में बैठाया। गाड़ी की असली नंबर प्लेट हटाकर नकली प्लेट लगाई और उन्हें गन पॉइंट पर लेकर एक सुनसान इलाके की ओर ले गया। इस दौरान उसने परिजनों से फोन पर फिरौती की मांग की, हालांकि रकम का खुलासा नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि आरोपी शेयर मार्केट में निवेश करता है और आर्थिक दबाव में यह अपराध किया।
CCTV फुटेज से मिला सुराग
शिमला पुलिस ने कई टीमों का गठन कर आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले। एक सुराग मिलने पर पुलिस टीम ने कोटखाई के चैथला में एक मकान को चिह्नित किया, जहां छापेमारी कर तीनों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। आरोपी सुमित सूद को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं।
पूर्व सीएम हुड्डा के करीबी है चाचा
अंगद करनाल के फुसगढ़ गांव का रहने वाला है। उसके पिता का एक साल पहले निधन हो चुका है। अंगद के चाचा पप्पू लाठर करनाल के वॉर्ड 3 के पार्षद और कांग्रेस नेता हैं। पप्पू लाठर का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से करीबी संबंध बताया जा रहा है। हितेंद्र और विदांश भी पिछले कुछ वर्षों से बिशप कॉटन स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं।
DGP ने टीम की तारीफ की
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने इस ऑपरेशन के लिए शिमला पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि यह हिमाचल पुलिस की तत्परता और पेशेवर क्षमता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि हम नागरिकों की सुरक्षा और जीवन की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।