करनाल में दहशत: कोठी में काम करने गई नेपाली युवती का अर्धनग्न शव मिला, रेप व हत्या पर सवाल

हरियाणा के करनाल में एक कोठी में काम करने वाली नेपाली युवती की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पूरा नेपाली समाज एकजुट होकर अस्पताल में डटा है। उन्होंने रेप व हत्या की आशंका जताई है।

Updated On 2025-09-09 17:18:00 IST

करनाल में नेपाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। रेप व हत्या की आशंका।

करनाल में दहशत : हरियाणा के करनाल जिले के दयाल सिंह कॉलेज के सामने स्थित कोठी में काम करने वाली 26 वर्षीय नेपाली युवती रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाई गई। तीन वर्षों से यहां घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर रही युवती की अर्धनग्न हालत में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिवार और नेपाली संगठनों ने हत्या व दुष्कर्म की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

केवल टीशर्ट में थी युवती, चोट के निशान

नेपाल की 26 वर्षीय युवती का तलाक हो चुका था और वह करनाल में रहकर काम करती थी। मृतका की बहन और जीजा ने आरोप लगाया कि शनिवार देर शाम को कोठी मालिक ने उन्हें बुलाया। जब वे पहुंचे तो युवती अर्धनग्न अवस्था में कमरे में पड़ी हुई थी। परिजनों का कहना है कि उसके शरीर पर चोट के निशान भी साफ दिख रहे थे। घबराकर वे तुरंत उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार का साफ आरोप है कि यह सामान्य मौत नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि युवती केवल एक टी-शर्ट में थी और उसके शरीर पर चोटों के निशान से साफ है कि कोई गंभीर वारदात हुई है। उनकी मांग है कि पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हो ताकि सच्चाई सामने आ सके और किसी तरह की लीपापोती न हो।

मकान मालिक ने कहा-मिर्गी का दौरा पड़ा था

दूसरी ओर, कोठी मालिक का कहना है कि युवती को मिर्गी का दौरा पड़ा था और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने परिवार को समय रहते सूचना दी थी। लेकिन जब नेपाली संस्था के पदाधिकारियों ने उनसे बातचीत करनी चाही तो उन्होंने किसी भी तरह की चर्चा से इनकार कर दिया। प्रवासी नेपाली संघ भारत के हरियाणा प्रभारी मोहन थापा ने आरोप लगाया कि मालिक का यह रवैया शक को और गहरा करता है। नेपाली संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों ने कहा कि यह मामला केवल एक परिवार का नहीं बल्कि प्रवासी नेपाली समुदाय की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। उनका कहना है कि जिस तरह मृतका की लाश मिली, उससे स्पष्ट है कि पूरे मामले में कुछ न कुछ छिपाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने सरकार और पुलिस से अपील की है कि जांच पूरी निष्पक्षता से की जाए और अगर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें कड़ी सजा मिले।

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी। फिलहाल हर पहलू से जांच की जा रही है और परिवार द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की तस्दीक की जाएगी। इस घटना ने स्थानीय लोगों को भी हिलाकर रख दिया है। लोगों का कहना है कि अगर वाकई हत्या या दुष्कर्म हुआ है तो यह शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। खासकर उन प्रवासी मजदूरों और कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा जिनकी बड़ी संख्या करनाल और आस-पास काम करती है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News