Karnal Firing: करनाल में म्यूजिक कंपनी के ऑफिस पर 4 बदमाशों ने की फायरिंग, इलाके में दहशत
Karnal Firing Case: करनाल में म्यूजिक कंपनी के ऑफिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस इस मामले में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है।
करनाल में म्यूजिक कंपनी के ऑफिस पर फायरिंग।
Karnal Firing Case: करनाल में आज 29 अक्टूबर बुधवार को 4 बदमाशों ने सागा म्यूजिक कंपनी के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर मौकै से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए गोलियों के कईं खोल बरामद किए हैं। फायरिंग के पीछे के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, करनाल की पॉश कॉलोनी अल्फा सिटी में बाइक सवार 4 बदमाशों ने आज सुबह 5 बजे सागा म्यूजिक कंपनी के ऑफिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गए, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके पर करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई है।
म्यूजिक कंपनी के मालिक ने क्या बताया?
पुलिस पूछताछ में म्यूजिक कंपनी के मालिक सुमित सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह लोगों ने गोलियां चलने की आवाज सुनी, जिसके बाद पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया गया। सूचना के बाद SP गंगाराम पूनिया, DSP राजीव और पुलिस अधिकारी तरसेम सिंह समेत फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस पूछताछ में मालिक सुमित सिंह ने कहा कि धमकी या फिरौती मांगने जैसी उन्हें कोई कॉल या मैसेज नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि एंट्री और एग्जिट गेट पर हमेशा सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं। बताया जा रहा है कि सोसायटी बलड़ी गांव से सटी हुई है, लेकिन गांव की तरफ कोई चारदीवारी नहीं है। ऐसे में बदमाश बलड़ी की तरफ से आसानी से आ गए और फायरिंग के बाद भाग गए।
CCTV फुटेज खंगाली जा रही
करनाल के SP गंगाराम पूनिया का कहना है कि शिकायत के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। CCTV कैमरे और दूसरे सबूतों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। SP ने कहा कि ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पोस्ट करके गैंगस्टर दीपक नांदल ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। हालांकि पोस्ट की जांच के बाद ही इस पर पुष्टि जताई जा सकती है। बता दें कि गैंगस्टर दीपक नांदल का नाम राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग और दिल्ली के फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या के मामले में सामने आया था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।