हरियाणा की लेडी IPS अफसर स्मिति चौधरी का निधन: एंटी करप्शन ब्यूरो में थीं SP, नासिक में ली अंतिम सांस
उनका जन्म 15 अगस्त 1976 को जींद के डूमरखां गांव में हुआ था। अपने करियर के दौरान उन्होंने अंबाला में हरियाणा सशस्त्र पुलिस की पहली बटालियन में कमांडेंट के रूप में भी कार्य किया था। उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
IPS अफसर स्मिति चौधरी।
हरियाणा कैडर की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी स्मिति चौधरी (48) का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं और महाराष्ट्र के नासिक में अपने पति के पास इलाज करा रही थीं, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। यह खबर हरियाणा पुलिस विभाग और उनके जानने वालों के लिए दुखद है।
एंटी करप्शन ब्यूरो में थीं तैनात
स्मिति चौधरी 2012 बैच की हरियाणा कैडर की भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी थीं। वर्तमान में वह अंबाला में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में पुलिस अधीक्षक (SP) के महत्वपूर्ण पद पर तैनात थीं, 2 फरवरी 2024 से वह छुट्टी पर चल रही थीं। उनके पति भी एक आईपीएस अधिकारी हैं।
जींद में जन्मीं, अंबाला में रहीं कमांडेंट
स्मिति चौधरी का जन्म 15 अगस्त 1976 को हरियाणा के जींद जिले के डूमरखां गांव में हुआ था। उनका परिवार फिलहाल पंचकूला में रहता है। अपने पुलिस करियर के दौरान, स्मिति चौधरी ने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालीं। उन्होंने अंबाला में हरियाणा सशस्त्र पुलिस की पहली बटालियन में कमांडेंट के रूप में भी सेवा दी, जहां उन्होंने अपनी कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। उनके निधन से पुलिस विभाग ने एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी खो दिया है।