जींद पहुंची कंगना रनौत: 40 मिनट रेस्ट हाउस में रूकी, ब्रेकफास्ट कर स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाई
अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद अचानक जींद रेस्ट हाउस पहुंची। इसकी सूचना मिलते ही लोग रेस्ट हाउस पहुंचना शुरू हुए, परंतु तब तक ब्रेकफास्ट कर कंगना वहां से निकल चुकी थी।
जींद रेस्ट हाउस में कर्मचारियों के साथ कंगना रनौत।
बालीवुड की फेमस अभिनेत्री एवं हिमाचल की मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत सोमचार को अचानक अपने काफिल के साथ जींद के लोक निर्माण रेस्ट हाउस पहुंच गई। स्ट हाउस में करीब 40 मिनट रूकी कंगना ने वहां अपने स्टाफ के साथ ब्रेकफास्ट किया। विश्रामगृह में कार्यरत कर्मचारियों के साथ फोटो खिंचवाई तथा फिर अपने काफिल के साथ पंजाब के लिए रवाना हो गई। जैसे ही लोगों को कंगना के जींद रेस्ट हाउस पहुंचने की जानकारी मिली लोग उन्हें देखने के लिए रेस्ट हाउस पहुंचने लगे, परंतु तब तक कंगना स्टाफ के साथ जा चुकी थी।
अचानक कंगना को देख चौक गए कर्मचारी
सोमवार सुबह करीब सात बजे का वक्त था। कर्मचारी रेस्ट हाउस के लॉन में बैठकर धूप सेके रहे थे। अचानक चार वीआईपी गाड़ियों का काफिला रेस्ट हाउस आकर रूका। जैसे की कंगना रनौत गाड़ी से बाहर निकली तो कर्मचारी अचानक रेस्ट हाउस में कंगना को देखकर चौक गए। कर्मचारियों ने तत्काल कंगना के लिए वीआईपी सूट खोल दिया। कंगना ने जींद रेस्ट हाउस में अपने स्टाफ के साथ ब्रेक फास्ट किया। कंगना करीब 40 मिनट रेस्ट हाउस में रूकी तथा होटल स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाई। इसके बाद कंगना अपने काफिले के साथ फतेहाबाद के रास्ते पंजाब के लिए रवाना हो गई।
सतर्क हुई सुरक्षा एजेंसी
हिमाचल की मंडी से भाजपा सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री के रेस्ट हाउस पहुंचने की सूचना के साथ सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारी विश्रामगृह पहुंचे तथा सुरक्षा का जायजा लिया। अपने साथ नाश्ता लेकर रेस्ट हाउस पहुंची कंगना ने अपने पहले स्टाफ के साथ वहां नाश्ता किया और फिर वहां कार्यरत स्टाफ से मिली। कंगना रनौत के जींद पहुंचने की सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई। जिसके बार रेस्ट हाउस पहुंचने वालों लोगों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की देखी गई। भले ही कंगना के एक झलक देखने रेस्ट हाउस पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा, परंतु रेस्ट हाउस स्टाफ कंगना के साथ फोटो खींचवाने से काफी खुश दिखाई दिया। कंगना रनौत जानी मानी वालीवुड अभिनेत्री है। जिन्हें तन्नु वेड्स मन्नु और क्वीन जैसी फिल्मों से पहचान मिली। संसद में अपनी बेबाक राय के लिए चर्चा में रहती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।