CET परीक्षा: दोस्त की जगह पेपर देने वाला युवक गिरफ्तार, कैथल में पकड़ी गई जालसाजी

परीक्षा केंद्र अधीक्षक की सतर्कता से युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह काम दोस्ती में किया था।मामला दर्ज होने के बाद उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Updated On 2025-07-27 19:32:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। 

हरियाणा में चल रही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा के दौरान एक बार फिर नकल का मामला सामने आया है। कैथल जिले के एक परीक्षा केंद्र पर एक युवक को अपने दोस्त की जगह परीक्षा देते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। यह कार्रवाई परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकारियों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से संभव हो पाई। 

ऐसे पकड़ी गई धोखाधड़ी 

यह मामला कैथल के सनशाइन पब्लिक स्कूल जिंद रोड का है। परीक्षा केंद्र अधीक्षक एसके मूसा कलीमुल्ला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 जुलाई की सुबह की शिफ्ट में ड्यूटी मजिस्ट्रेट अचिन को रूम नंबर 14 में एक परीक्षार्थी संदिग्ध लगा। जब मजिस्ट्रेट ने उसकी गहन जांच की तो पता चला कि उस रोल नंबर पर जिस व्यक्ति का नाम अमित पुत्र धर्मबीर निवासी बड़ौदी जिला जींद होना चाहिए था, उसकी जगह परीक्षा दे रहा युवक मंजीत पुत्र ईश्वर निवासी बड़ौदी जिला जींद था। इस धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद, तुरंत थाना तितरम में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी मंजीत को गिरफ्तार कर लिया।

आपसी दोस्ती में ही परीक्षा देने आया था

पुलिस पूछताछ में आरोपी मंजीत ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह अपने दोस्त अमित के स्थान पर आपसी दोस्ती में ही परीक्षा देने आया था। यह घटना यह बताती है कि परीक्षा प्रणाली को और अधिक सुरक्षित और चाक-चौबंद करने की आवश्यकता है, ताकि कोई भी व्यक्ति इस तरह की धोखाधड़ी से बच न सके। 

Tags:    

Similar News