बहादुरगढ़ में पैरेंट्स ने बेटे को घोड़ी पर बैठाकर भेजा स्कूल, पहले दिन को ऐसे बनाया यादगार

बहादुरगढ़ में एक अनोखा मामला देखने को मिला है। यहां एक परिवार ने अपने बेटे के स्कूल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए उसे घोड़ी पर बिठाकर बैंड बाजे के साथ स्कूल भेजा।

Updated On 2024-11-10 13:58:00 IST
झज्जर में बच्चे को स्कूल ले जाते हुए परिजन।

Bahadurgarh News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक अनोखा मामला देखने को मिला है। जिसने समाज में शिक्षा के प्रति प्रेरणादायक संदेश दिया है। दरअसल बहादुरगढ़ के परिवार ने अपने बेटे स्कूल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा किया। जिसकी पूरे गांव में चर्चा हो रही है। परिवार के लोग बैंड बाजे के साथ बच्चे को घोड़ी पर बिठाकर स्कूल छोड़ने गए, ऐसा करके परिवार ने न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरे लोगों के लिए भी इस दिन को यादगार बना दिया है।

अनमोल के माता-पिता ने लिया था फैसला

जानकारी के मुताबिक, बहादुरगढ़ ​​​​​​के दयानंद नगर के रहने वाले विवेक आयुर्वेदिक दवाइयां बेचने का काम करते हैं। विवेक का कहना है कि उनका बेटा अनमोल साहिब  3 साल का है, वह अभी तक घर में रहता था। विवेक का कहना है कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने फैसला किया था कि अपने बेटे अनमोल के स्कूल के पहले दिन को खास बनाने के लिए कुछ ऐसा करेंगे जो हमेशा यादगार रहेगा।

Also Read: हरियाणा पुलिस का डॉग स्क्वायड हुआ मजबूत, 27 प्रशिक्षित डॉग शामिल करने से संख्या बढ़कर हुई 63, जल्द सुलझेंगे कई मामले

अनमोल की खुशी में पड़ोसी भी शामिल हुए

विवेक ने बताया कि उन्होंने अनमोल को दूल्हे की तरह सजाया, इसके बाद बैंड बाजे के साथ घोड़ी पर बैठाकर स्कूल छोड़ने गए थे। बैंड बाजा की धुन पर अनमोल के परिवार के साथ-साथ पड़ोसियों ने उनकी शामिल होकर डांस किया। विवेक ने बताया कि अनमोल पर फूलों की बौछार करते हुए जब वह उसे स्कूल लेकर पहुंचे तो वहां पर दूसरे अभिभावकों और बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिली सभी ने मिलकर अनमोल का जोरदार स्वागत किया। अनमोल को उसके परिवार, पड़ोसियों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।  

Similar News