बहादुरगढ़ में LPG गैस रिसाव से लगी आग: सेक्टर-6 मार्केट की फूड शॉप में हादसा, दो कर्मचारी झुलसे

रविवार देर शाम बहादुरगढ़ की सेक्टर-6 मार्केट के एक फूड शॉप में आग लगने से दो कर्मचारी झुलस गए। खाना बनाते समय रेगुलेटर से गैस रिसाव के कारण हुए हादसे से मार्केट में हड़कंप मच गया।

Updated On 2025-11-23 21:49:00 IST

आग की चपेट में आने से झुलसे कर्मचारी का उपचार करते चिकित्सक व स्टाफ।

हरियाणा के बहादुरगढ़ में रविवार देर शाम सेक्टर-6 की मार्केट की एक फूड शॉप में गैस रिसाव से आग लग गई। जिससे आग की चपेट में आने से वहां काम करने वाले दो कर्मचारी झुलस गए। फूड शॉप में आग लगने से मार्केट में भगदड़ मच गई। आग में झुलसे कर्मचारियों को बहादुरगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रविवार को छुट्टी के चलते मार्केट में सभी दुकानें खुली नहीं होने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आग में झुलसे कर्मचारी फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

खाना बनाते समय हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेक्टर-6 की मार्केट में दुकान नंबर 140 में चल रहे पंजाबी ट्विस्ट फूड शॉप आग लगी। जिस समय आग लगी तब वहां खाना बनाया जा रहा है। बताया जाता है कि गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से अचानक गैस लीक होने लगी। जिसके बाद अचानक आग भड़क गई। आग लगने के बाद दुकान में काम कर रहे कर्मचारियों व आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। इसी दौरान वहां खाना बना रहे फूड शॉप के दो कर्मचारी आग की चपेट में आने से झुलस गए। जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।


मार्केट के दुकानदारों में दिखी दशहत

पंजाबी ट्विस्ट फूड शॉप में अचानक लगी आग की दशहत मार्केट के अन्य दुकानदारों में भी देखने को मिली। आसपास के दुकानदार ने आग पर काबू पाने के साथ अपनी दुकानों को सुरक्षित करने में जुट गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पाया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पाया गया है कि रेगुलेटर ढीला होने से हुए गैस रिसाव से आग लगी। पुलिस अब दुकान मालिक व कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। हादसे के बाद लोगों ने प्रशासन से दुकानों में सुरक्षा मानकों की जांच कराने की मांग की है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।


Tags:    

Similar News