हिसार में युवक की चाकू से गोदकर हत्या: मां के सामने बेटे को उतारा मौत के घाट, दो सगे भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम

Hisar Murder Case: हिसार में एक युवक की दो भाइयों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Updated On 2024-11-13 11:24:00 IST
मृतक दीपू की मां आशा के बयान दर्ज करती पुलिस।

Hisar Murder Case: हिसार के डोगरान मोहल्ला में मंगलवार 12 नवंबर की रात घर में घुसकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मुल्तानी चौक एरिया में रहने वाले दो सगे भाइयों पर लगा है। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां कुछ देर बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। उधर, मृतक 29 वर्षीय दीपक उर्फ दीपू की हत्या किए जाने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

घर में घुसकर वारदात को अंजाम 

मृतक की मां आशा ने बताया कि रात को करीब सवा एक बजे मुल्तानी चौक एरिया में रहने वाले दो सगे भाई मोटू और पतलू ने दरवाजा खटखटाया और उसके बेटे दीपक को आवाज़ लगाई। उसने कहा कि अभी दीपू सो रहा है सुबह आ जाना। इस दौरान उसने खिड़की से देखा कि दोनों युवक शराब नशे में थे। उसने दरवाजा खोलने से मना कर दिया। दोनों भाई कहने वालों कि उन्हें दीपू से बात करनी है। वह मना करती रही लेकिन वे दीपू से एक बार बात करने की जिद करते रहे। जैसे ही उसने दरवाजा खोल दोनों भाई तेजी से अंदर घुसे और उसके बेटे पर हमला करने लगे।

आशा का कहना है कि उनमें से पतलू ने उसे भी गर्दन से दबोच लिया और उसके भाई मोटू ने  बेटे दीपू पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। उसका बेटा पुलिस को कॉल करने लगा तो उसका फोन भी छीन लिया। आशा का कहना है कि उसकी आंखों के सामने दोनों भाई दीपू पर चाकू से हमला करते रहे।

Also Read: रेवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, 3 साल पहले लिव इन में रहने वाली प्रेमिका को मौत के घाट उतारने वाला प्रेमी गिरफ्तार 

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

आशा ने दोनों भाइयों से अपने बेटे को बचाने की कोशिश की और शोर मचाया। इस पर आस-पड़ोस के लोग भी वहां आ गए। इसी बीच दोनों हमलावर वहां से फरार हो गए। दीपक को गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। पुलिस के अनुसार हमलावरों की पहचान हो गई है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Similar News