रेवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: 3 साल पहले लिव इन में रहने वाली प्रेमिका को मौत के घाट उतारने वाला प्रेमी गिरफ्तार 

The accused lover who murdered his girlfriend is in police custody.
X
प्रेमिका की हत्या करने वाला पुलिस गिरफ्त में आरोपी प्रेमी। 
रेवाड़ी में 3 साल पहले प्रेमिका की हत्या कर शव फेंकने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने गला दबाकर प्रेमिका को मौत के घाट उतारा था।

रेवाड़ी: तीन साल पहले आसलवास में सड़क किनारे मिले युवती के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। युवती का शव उसके प्रेमी ने गला दबाकर हत्या करने के बाद फेंका था। एक दशक तक लिव इन रिलेशनशिप में साथ रही युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जिस कारण उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार करते हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की।

गंदे पानी पड़ा मिला था शव

20 जुलाई 2021 को आसलवास में मंदिर के पास सड़क किनारे एक महिला का शव गंदे पानी में पड़ा हुआ था। गांव के सरपंच राजेश कुमार ने शव की सूचना कसोला थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया था। शव की शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किए गए, परंतु मृतका की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद नगर पालिका को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी।

बहन ने दर्ज कराई थी एफआईआर

दिल्ली के सफदरजंग निवासी रिश्ताब जहां ने सफदरजंग एंक्लेव पुलिस थाने में 19 जून 2023 को अपनी बहन जेब अहमद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसकी जांच शुरू की तो बहन की तलाश करते हुए रिश्ताब कसोला थाने तक पहुंच गई। उसने मृतका के कपड़ों के आधार पर वर्ष 2021 में मिले शव की शिनाख्त की थी। उसने पुलिस को बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर-40 निवासी निखिल महलावत पर अपनी बहन की हत्या का शक जाहिर किया था।

गिरफ्तारी के बाद स्वीकारी हत्या

कसोला पुलिस ने निखिल को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह और जेब कई सालों से साथ रह रहे थे। मृतका उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि उसके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद वह उसे दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर एक होटल में लेकर आया था। होटल में दोनों के बीच झगड़ा बढ़ने के बाद वह उसे लेकर आसलवास की ओर ले गया, जहां गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story