हिसार में गणेश वाल्मीकि की मौत का मामला: एडीजीपी ने पुलिस को दी क्लीनचिट, सीएम ने दलित परिवार की 5 मांगें मान धरना हटवाया

हरियाणा के हिसार में दलित युवक गणेश की मौत के बाद पुलिस के खिलाफ चल रहे धरने को सीएम से बातचीत के बाद परिजनों ने खत्म कर दिया। अब 10 दिन बाद शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। हालांकि इससे पहले एडीजीपी ने पुलिस को क्लीन चिट दे दी थी। अब यह देखना है कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।

Updated On 2025-07-17 22:52:00 IST
हिसार में युवक की मौत के मामले में दलित परिवार को आश्वासन देते मंत्री कृष्ण बेदी।

हिसार में गणेश वाल्मीकि की मौत का मामला : हरियाणा के हिसार में 10 दिन से गरमाए एक दलित युवक की मौत के मामले में आखिरकार परिजनों व सरकार के बीच सहमति बन गई। बताया जा रहा है कि सरकार ने पांच मांगें मान ली हैं। अब शुक्रवार को 10 बजे मृतक युवक गणेश का अंतिम संस्कार करने पर परिजन राजी हो गए हैं। यह मामला हिसार से निकलकर अब पूरे हरियाणा के दलित समाज में आक्रोश फैला रहा था। इस पर मंत्री कृष्ण बेदी व बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि की मध्यस्था से इसे सुलझाया जा सका है। हालांकि इस मामले में एडीजीपी पुलिस कर्मचारियों का बचाव करते हुए कह चुके हैं कि उनकी कोई गलती नहीं है। अब देखना यह है कि सरकार के आदेश पर क्या कार्रवाई होती है।

सीएम से मिले तो पांच मांगें मानी

बताया जा रहा है कि मामले को सुलझाने के लिए कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी व बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि की मध्यस्थता से मृतक गणेश के पिता समेत कमेटी के शिष्टमंडल ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। गुरुवार को हुई मुलाकात में मृतक गणेश के पिता विक्रम व कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को पूरी घटना से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री से बातचीत में कमेटी की पांच मांगें मानी गई हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बातचीत के बाद परिवार संतुष्ट हो गया है और शुक्रवार सुबह 10 बजे मृतक गणेश का अंतिम संस्कार किया जाएगा। गणेश के पिता विक्रम और चाचा ने दिनेश ने भी कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद सहमति बन गई है।

शुक्रवार को अंतिम संस्कार में शामिल होंगे बेदी

मृतक गणेश के अंतिम संस्कार में शुक्रवार को मंत्री कृष्ण बेदी शमिल होंगे। मंत्री कृष्ण बेदी ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस इस मामले में राजनीति कर रही है जबकि उनकी सरकार में मिर्चपुर और गोहाना कांड हुए थे, वह उन्हें याद नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

7 जुलाई को डीजे बंद करवाने पर हुआ था विवाद

मामले के अनुसार सात जुलाई की रात को शहर के 12 क्वार्टर रोड पर जन्मदिन पार्टी के दौरान डीजे बंद कराने को लेकर स्थानीय युवकों व पुलिस की झड़प हो गई थी। इसमें छत से गिरने की वजह से एक दलित युवक गणेश की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया था। तब से परिजन व दलित समुदाय के लोग हिसार में लगातार धरने पर बैठे थे। कई संगठनों व नेताओं ने भी उन्हें समर्थन दिया था। परिजन जहां पुलिस कर्मचारियों पर युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे वहीं पुलिस ने दो तीन सीसीटीवी फुटेज जारी करके स्पष्ट किया है कि डीजे बंद करवाने गई पुलिस पर हमला किया गया था। प्रशासन ने परिजनों को चेतावनी भी दी थी कि यदि वे संस्कार नहीं करेंगे तो प्रशासन खुद ही मृत देह का अंतिम संस्कार करवा देगा।

राहुल गांधी समेत कई बड़े कांग्रेस नेता मामले में उतरे

इस मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर पीड़ित परिवार को न्याय की मांग करते हुए इस घटना को भाजपा व आरएसएस की मनुवादी सोच का परिणाम बताया। राहुल गांधी ने एक्स पर कहा है कि जब सत्ता मनुवादी सोच की गोद में बैठती है तो दलितों की जान की कोई कीमत नहीं बचती। उन्होंने कहा कि है कि हरियाणा के हिसार में दलित युवक गणेश वाल्मीकि की हत्या और उसके परिवार के साथ हुई बर्बरता सिर्फ एक अपराध नहीं है, यह बीजेपी-आरएसएस की मनुवादी सिस्टम का वो घिनौना चेहरा है जो आज भारत में बहुजनों के जीवन को सस्ता समझता है, जो उन्हें समानता और सम्मान का हकदार नहीं मानता। वहीं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद चरनजीत सिंह चन्नी भी गुरुवार को अस्पताल में धरनास्थल पर पहुंचे।

दिन में एडीजीपी कर चुके पुलिस का बचाव

एडीजीपी केके राव इस पूरे मामले में पुलिस का बचाव कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की कहीं कोई गलती नहीं है। एडीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में भी इस तरह की किसी ने गुस्ताखी की तो पुलिस सख्ती से पेश आएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मामले में पुलिस की कोई गलती होती तो उन्हें पहले दिन ही सजा मिल चुकी होती। पुलिस अब तक की जा चुकी जांच से जुड़े दस्तावेज गणेश के परिजनों को उपलब्ध कराने को तैयार है। उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि इस मामले में उच्च न्यायालय की तरफ से जो भी निर्देश आएंगे, पुलिस उनका पालन करेगी। एडीजीपी ने खुलासा किया कि मृतक गणेश अपराधी किस्म का था और वह जेल में भी रहकर आ चुका है। 

Tags:    

Similar News