नूंह में बड़ा हादसा: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, कुचलने से दंपत्ति व दो बेटों की मौत
बुधवार को पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल जा रहे खुशपुरी गांव निवासी तशरीफ पत्नी व दो बच्चों के साथ के बाइक को फिरोजपुरा झिरका के पास ट्रक ने टक्कर मार दी।
हादसे में जान गंवाने वाले तशरीफ, साहूनी, एहसान व अरसान के फाइल फोटो।
हरियाणा में नूंह के फिरोजपुरा झिरका में बुधवार को 10 टायरा ट्रक व बाइक की टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे में दंपत्ति सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई तथा मौके पर भारी संख्या में जमा हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांडीखेड़ा अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी।
पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल जाते समय हादसा
जानकारी के अनुसार गांव खुशपुरा निवासी तशरीफ (40) बुधवार को अपनी पत्नी साहूनी (35) व दो बेटों एहसान (13) और अरसान (10) के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से अपनी ससुराल बीवां जा रहा था। जब बाइक फिरोजपुर झिरका के पास पहुंची तो 10 टायरा ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक समेत सभी सड़क पर गिर गए। जिन्हें ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे तशरीफ के साथ उनकी पत्नी व दोनों बेटों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद सड़क पर लगा जाम
ट्रक व बाइक की टक्कर के बाद बाइक सवार दो बच्चों सहित दंपत्ति की कुलचने से मौत के बाद मची चीखपुकार से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिससे सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना के बाद फिरोजपुर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा चारों के शवों को कब्जे में अस्पताल भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले में फिरोजपुर झिरका शहर थाना पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। दर्दनाक हादसे के बाद गांव खुशपुरा व फिरोरपुर में मातम छा गया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।