बहादुरगढ़ में हादसा: मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा युवक, हड़कंप, सुरक्षा पर भी सवाल

बहादुरगढ़ के होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन पर अचानक एक युवक के ट्रेन के आगे कूदने से हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने किसी प्रकार से स्थिति का संभाला।

Updated On 2025-10-31 17:36:00 IST

बिग्रेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन। 

हरियाणा के बहादुरगढ़ में शुक्रवार की दोपहर एक युवक के मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। अचानक हुए हादसे के बाद सुरक्षा कर्मियों को किसी प्रकार से स्थिति का संभालना पड़ा। मृतक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है, परंतु मृतक की पहचान नहीं हो पाई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान होने व मृतक के पास मिले बैग में मिले दस्तावेजों से सुसाइड के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक युवक बहादुरगढ़ के बिग्रेडेयिर होशियार सिंह स्टेशन पर खड़ा था। दोपहर करीब ढ़ाई बजे जैसे ही ट्रेन उसकी तरफ आई तो उसने अचानक ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अचानक से स्टेशन पर अफरा तरफी मच गई तथा सुरक्षाकर्मियों को व्यवस्था संभालने के लिए कड़ी मशक्त करनी पड़ी।

सुरक्षा पर भी उठे सवाल

मेट्रो स्टेशनों पर एग्जिट व एंट्री केवल टोकन से ही संभव हो पाती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि हाईटैक सुरक्षा घेरे में रहने वाले मैट्रो स्टेशन पर आखिर किसी अनजान युवक कैसे घुसा और फिर सुरक्षाकर्मियों के तैनात रहते हुए कैसे युवक ट्रेन के आगे कूदने में सफल रहा। जब युवक ट्रेन के आगे कूदा तो स्टेशन पर कार्यरत सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे और उन्हें समय रहते युवक के ट्रेन के आगे कूदने की भनक क्यों नहीं लग पाई। ऐसे में अब पुलिस को युवक की पहचान व सुसाइड के कारणों के साथ मेट्रो स्टेशन पर हुए हादसे के बाद सुरक्षा कारणों को भी अपनी जांच के दायरे में लेना पड़ सकता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News