आबोहवा में बढ़ा जहर: बहादुरगढ़ में एक्यूआई 336 पहुंचा, पीएम-10 व पीएम-2.5 भी बढ़ा

बहादुरगढ़ में बुधवार को एक्यूआई बढ़कर 336 तक पहुंच गया। पीएम-10 और पीएम-2.5 में बढ़ोतरी के साथ ही अब लाेगों को दूसरे चरण के प्रतिबंध लगने का डर भी सताने लगा है।

Updated On 2025-10-16 00:15:00 IST

सड़कों पर गुजरते वाहनों से उड़ती धूल।

आबोहवा में बढ़ा जहर : हरियाणा में दिवाली से पहले ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के साथ ही बहादुरगढ़ की हवा भी बिगड़ने लगी है। बुधवार को बहादुरगढ़ का अधिकतम वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 336 पहुंच गया। हवा की रफ्तार घटने के कारण फिजा में पीएम-10 और पीएम-2.5 बढ़ रहा है। दीपावली के पास आते ही पटाखों की वजह से इसके और ज्यादा बिगड़ने की आशंका है। यदि हालात नहीं सुधरे तो ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) का दूसरा चरण भी लागू हो सकता है। 14 अक्टूबर को ग्रेप-1 की पाबंदियां लागू हो चुकी हैं। एक्यूआई में बढ़ोतरी से दूसरे चरण की पाबंधियों का डर अभी से सताने लगा है।

तीन किलोमीटर की रफ्तार से चली हवा

त्योहारों से पहले ही शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्तर पर पहुंच गया है। बुधवार को बहादुरगढ़ का न्यूनतम एक्यूआई 59, अधिकतम 336 और औसत एक्यूआई 135 रहा। बुधवार को दिनभर हवा की रफ्तार 3 से एक किलोमीटर प्रतिघंटा रही। लगातार बढ़ते प्रदूषण के बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की हिदायत अनुसार ग्रेप के दूसरे चरण की बंदिशें भी लागू हो सकती हैं। बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के 201 से 300 के बीच खराब श्रेणी में होने पर प्रथम चरण लागू किया जाता है। एक्यूआई के 301 से 400 के बीच बहुत खराब श्रेणी में होने पर दूसरा चरण, 401 से 450 के बीच गंभीर श्रेणी में होने पर तीसरा चरण और 450 से अधिक अत्यधिक गंभीर श्रेणी में होने पर चौथा चरण लागू किया जाता है। बढ़ते प्रदूषण के कारण आंखों में जलन और पानी गिरने की समस्या भी बढ़ने लगी है। टूटी सड़कों पर उड़ती धूल और निर्माण गतिविधियां शहर की हवा को खराब कर रही हैं। इनकी रोकथाम के लिए जिम्मेदार संबंधित विभागों के अधिकारियों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से हालात बिगड़ रहे हैं।

कूड़ा जलाने वालों की करें शिकायत

हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि 14 अक्टूबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रेप की पहली स्टेज के नियम लागू हो गए हैं। प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए दिन के साथ ही रात में भी लगातार जमीनी स्तर पर चेकिंग की जा रही है। लगातार बढ़ रहा प्रदूषण खतरनाक है। इसके निराकरण के लिए आम जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। आम लोग अपने आसपास कूड़े में आग लगाने वालों के खिलाफ शिकायत करने के लिए आगे आएं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News