हरियाणा में सीएम सैनी का बड़ा फैसला: ड्रोन से होगी फसलों में बीमारियों की पहचान, पायलट प्रोजेक्ट से कनेक्ट होंगे किसान

Haryana Drone Crop Monitoring: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ड्रोन इमेजिंग एंड इन्फॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। बैठक में सीएम सैनी ने फसलों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

Updated On 2025-06-12 15:48:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Haryana Drone Crop Monitoring: सीएम सैनी की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में ड्रोन इमेजिंग एंड इन्फॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ लिमिटेड के बोर्ड और डायरेक्टर्स के साथ 9वीं मीटिंग हुई थी। बैठक में फैसला लिया गया कि अब प्रदेश में फसलों की निगरानी के लिए ड्रोन तकनीक को शामिल किया जाएगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को पायलट प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि पहले फेज में चार तरह की फसलों और सब्जियों को शामिल किया जाएगा।

ड्रोन दीदी योजना को दी जाएगी रफ्तार
बैठक में सीएम सैनी ने बताया कि, हरियाणा में ड्रोन तकनीक से कृषि और आपदा प्रबंधन को नई दिशा मिली है। सीएम सैनी ने किसानों के हितों को लेकर इस बैठक में अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं। सीएम सैनी ने कहा कि ड्रोन दीदी योजना को रफ्तार देना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि फसलों की बीमारियों की पहचान करने के लिए ड्रोन आधारित पायलट प्रोजेक्ट तैयार जरूरी है। इस पायलट प्रोजेक्ट के पहले फेज में आलू, चना, कपास, धान और सब्जियों जैसी फसलों को शामिल किया जाए।

किसानों को दी जाएगी ट्रेनिंग

‘ड्रोन दीदी योजना’ प्रशिक्षण में भी सीएम ने तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल प्राकृतिक खेती, खासतौर से जीवामृत के छिड़काव के लिए किया जाना चाहिए। सीएम ने कहा कि इस खास प्रोजेक्ट से किसानों को सीधा कनेक्ट करना चाहिए। उन्हें इस काम के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। मीटिंग में सीएम सैनी के साथ मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए थे।

Tags:    

Similar News